Firozabad News: डीएम-एसएसपी ने मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ की बैठक, जुमे की नमाज को लेकर की ये अपील
एसएसपी और डीएम ने मुस्लिम धर्मगुरुओं से कहा कि जिले में दोबारा इस प्रकार की घटना न होने पाए. उन्होंने धर्मगुरुओं से अफवाह फैलाने वाले लोगों पर नजर रखने को कहा.

Firozabad News: शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद उत्तर प्रदेश के नौ जिलों में हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने अब तक लगभग 306 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, फिरोजाबाद के एसएसपी और जिलाधिकारी ने रविवार को मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ जिले में शांति बनाये रखने को लेकर मीटिंग की. मीटिंग में उन्होंने मुस्लिम धर्मगुरुओं से कहा कि वे लोगों को समझाएं कि वे आगे से ऐसी कोई हिंसा न करें. इस मामले में फिरोजाबाद से अब तक 13 लोगों की हो चुकी है.
मुस्लिम धर्मगुरुओं से कहा, जिले में आगे से न हो ऐसी घटना
बता दें कि 10 जून को फिरोजाबाद में जुमे की नमाज के बाद सड़क पर उतरे प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी और झंडे लहरा कर अपना विरोध जताया था. स्थानीय पुलिस ने इन प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर वापस भेज दिया था, लेकिन ये लोग फिर से वापस आ गए और जोर-जोर से नारेबाजी शुरू कर दी. आगे इस तरह का माहौल न बने इसको लेकर एसएसपी आशीष तिवारी और जिलाधिकारी रवि रंजन ने मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ एसपी सिटी ऑफिस में मीटिंग की और उन्हें बताया कि वह ऐसे लोगों पर नजर रखें जो अफवाह फैला रहे हैं. जिलाधिकारी ने बताया कि आने वाली जुमे की नमाज को लेकर भी धर्म गुरुओं को बता दिया गया है और प्रशासन ने भी पूरी तैयारी कर ली है.
अगली जुमे की नमाज के लिये प्रशासन ने की तैयारी
एसएसपी तिवारी ने बताया फिरोजाबाद एक संवेदनशील जनपद है उसको देखते हुए जो फोर्स का डिप्लोमेन्ट है वह किया गया है. उन्होंने कहा कि आखिरी बार जो जुमे की नमाज हुई थी उसमें भी फिरोजाबाद में हिंसा की कोई घटना नहीं हुई, कोई लॉ एंड ऑर्डर नहीं बिगड़ा. इसलिए हम आगे भी यही व्यवस्था बनाए रखेंगे. उन्होंने कहा कि आज हमने मुस्लिम धर्मगुरु के साथ मीटिंग कर बात कि है कि आगे भी नमाज हो तो वह भी शांतिपूर्वक हो.
उपद्रवियों पर की जा रही है सख्त कार्रवाई
वहीं, जिला अधिकारी रवि रंजन ने बताया कि आज हमने कप्तान साहब के साथ मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ मीटिंग की है. जिन लोगों ने शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश की है उन लोगों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है. हमने मुस्लिम धर्मगुरुओं से संवाद किया कि कोई ऐसी बात ना हो और लोग अफवाह में ना आयें. जो धर्म गुरु हैं वह अपनी लीडरशिप में अपने नीचे के लोगों से बात करें और उन्हें समझाएं कि वह अफवाह में ना आएं. डीएम ने कहा कि आने वाले जुमे की नमाज को लेकर भी इंतजाम कर लिए गए हैं, हालातों को सामान्य बनाए रखने के लिए धर्मगुरुओं से बात की गयी है.
यह भी पढ़ें:
Lucknow Airport में बन रहे नए टर्मिनल में आग लगने से मचा हड़कंप, दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर मौजूद
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























