Fatehpur News: फतेहपुर में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत, दो दर्जन से अधिक लोग घायल
UP News: थरियांव थाना क्षेत्र के भरतपुर मोड़ के पास तीन सड़क दुर्घटना में पांच यात्रियों की मौत हो गई, जबकि दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. पुलिस कार्रवाई कर रही है.

Fatehpur Road Accident: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. थरियांव थाना क्षेत्र के भरतपुर मोड़ के पास तीन सड़क दुर्घटना में पांच यात्रियों की मौत हो गई, जबकि दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. सभी घायलो को जिला अस्पताल और नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. एक दर्जन श्रद्धालुओ की हालत गंभीर बताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार प्रयागराज से महाकुंभ स्नान कर वापस अपने घर को जा रही तीन गाड़िया पिछले पांच घंटे में दुर्घटना ग्रस्त हो गई. पहली घटना सुबह 3 बजे की है एक इनोवा कार ट्रक से टकरा गई जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि पांच लोग घायल हो गए. दूसरी घटना सुबह 6 बजे हुई जिसमे एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हुए है. इसी तरह तीसरी घटना सुबह 8 बजे जिसमे 3 यात्रियों की मौत हो गई जबकि लगभग 16 से अधिक लोग घायल हो गए. सभी घायलो को नजदीकी अस्पताल और जिला अस्पताल भेजा गया.पुलिस ने पांचों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद से तीनों परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
गंभीर घायलों को कानपुर किया गया रेफर
वहीं घटना के बावत थरियांव थाना प्रभारी अरविंद राय ने जानकारी देते हुए बताया कि तीन अलग-अलग दुर्घटनाओं में तीन यात्रियों की मौके पर मौत हुई, जबकि दो यात्रियों की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई है. इस सड़क हादसे में दो दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं, सभी घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा गया है. घायलों मे से कुछ की हालत गंभीर होने पर कानपुर हैलट के लिए रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि यह सभी लोग महाकुंभ से स्नान कर वापस आ रहे थे.
ये भी पढ़ें: महाकुंभ पर आपत्तिजनक कमेंट करने वाले पर FIR दर्ज, स्नान करती महिलाओं की फोटो भी किए थे शेयर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























