फतेहपुर में दिलदहला देने वाली वारदात, पत्नी ने पति संग मिलकर प्रेमी को उतारा मौत के घाट
Fatehpur News:प्रेमिका सरिता ने खुलासा किया कि उसका राहुल पटेल के साथ 2021 से अवैध प्रेम संबंध थे. 2 जुलाई को उसने राहुल को फोन कर अपने घर बुलाया. फिर पति के साथ मिलकर हत्या कर दी.

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से पुलिस ने 9 दिन पहले युवक की ह्त्या का सनसनीखेज खुला किया है. युवकी की हत्या उसकी प्रेमिका ने अपने पति के साथ मिलकर की थी. दोनों ने गला घोंटकर मारने के बाद शव को टुकड़े-टुकड़े कर रिंद नदी के किनारे फेंक दिया था.
बता दें कि 9 दिन पहले बकेवर और बिंदकी थाना सीमा के पास रिंद नदी किनारे एक सिर कटा नरकंकाल मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी. शुरुआती जांच में शव की पहचान मुश्किल थी, लेकिन सोशल मीडिया के जरिए मृतक की शिनाख्त 32 वर्षीय राहुल पटेल, कसियापुर गांव, जाफरगंज थाना क्षेत्र निवासी के रूप में हुई. राहुल की गुमशुदगी की रिपोर्ट कानपुर में दर्ज थी.
प्रेमिका ने रची हत्या की साजिश
पुलिस की पूछताछ में प्रेमिका सरिता ने खुलासा किया कि उसका राहुल पटेल के साथ 2021 से अवैध प्रेम संबंध थे. 2 जुलाई को उसने राहुल को फोन कर अपने घर बुलाया. वहां सरिता और उसके पति रामभवन ने मिलकर राहुल का गला घोंटकर हत्या कर दी. इसके बाद शव को बाइक पर ले जाकर रिंद नदी के किनारे पेट्रोल डालकर जलाया. सिर और दोनों हाथों की कलाई काटकर धड़ को नदी में फेंक दिया गया, ताकि पहचान छिपाई जा सके.
पुलिस ने बरामद किए हत्या के सबूत
हत्याकांड की जानकारी देते हुए एसपी अनूप सिंह ने बताया कि पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल रस्सी, बांका, आरी, मृतक की टूटी बाइक के पुर्जे, मोबाइल, चश्मा और बेल्ट बरामद किए हैं. इन सबूतों ने हत्या की क्रूरता और सुनियोजित साजिश को उजागर किया. बकेवर पुलिस ने 9 दिन बाद इस मामले का खुलासा कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
एसपी अनूप सिंह ने आगे कहा कि पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और तकनीकी व मैनुअल जांच के आधार पर 9 दिन में खुलासा कर लिया. दोनों आरोपी जेल भेज दिए गए हैं, और आगे की जांच जारी है. इस घटना में और लोग शामिल थे या नहीं पुलिस ने इसकी भी जांच शुरू कर दी है.
परिवार में कोहराम, सजा की मांग
उधर राहुल पटेल के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. उन्होंने इस जघन्य हत्याकांड के लिए दोषियों को कठोर सजा देने की मांग की है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















