कानपुर में आंखों के मरीजों नहीं होना पड़ेगा निराश, मेडिकल कॉलेज में बनकर तैयार हुआ EYE Bank
UP News: कानपुर मेडिकल कॉलेज में आंखों की कार्निया को सुरक्षित रखने के लिए आई बैंक बनाया गया है जिसमें आंखों की कार्निया को एक महीने तक सुरक्षित रखा जा सकता है.

Kanpur News: कानपुर मेडिकल कॉलेज में शहर का पहला आईं बैंक बनकर तैयार हो चुका है. कानपुर मेडिकल कॉलेज और एलएलआर हॉस्पिटल में कानपुर शहर से जुड़े आस पास के दस जिलों के मरीजों का रोजाना यहां इलाज कराने के लिए आना रहता है. इनमे से लगभग 200 मरीज रोजाना आंखों के इलाज के लिए यहां पहुंचते हैं. अब आंखों समस्या से परेशान लोगों के लिए कानपुर के हैलेट हॉस्पिटल में आंखों का बैंक बन चुका है. आंखों की कार्निया को सुरक्षित रखने के लिए ये बैंक बनाया गया है जिसमें आंखों की कार्निया को इस बैंक में एक महीने तक सुरक्षित रखा जा सकता है.
कानपुर मेडिकल कॉलेज के नेत्र विभाग के लिए अब 400 कार्निया को सुरक्षित रखने के लिए बैंक बनाया गया है. इस बैंक में सुरक्षित रखी कार्निया मरीजों की उनकी रोशनी वापस देने में सहायक होंगे. मेडिकल कॉलेज में कार्निया को सुरक्षित रखने की संख्या अभी तक महज 40 से 50 थी. रोजाना 30 से 35 मरीज आंखों की समस्या को लेकर वापस हो जाते थे. कार्निया रखने की व्यवस्था ना होने के चलते लोगों को निराश होना पड़ता था. लोग अपनी आंखों की रोशनी को वापस पाने के लिए आवेदन करते हैं जिसके मद्देनजर लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या को देखते हुए अब कानपुर में पहला आई बैंक बन कर तैयार है.
कानपुर में बने इस आई बैंक को ग्राउंड फ्लोर में ही शुरू कर दिया गया है, इसमें कार्निया को सुरक्षित रखने के लिए तापमान संतुलित रखने के लिए खास महीने और रेफ्रिजरेटर भी लगाए गए हैं. इस के साथ ही अमेरिका के साइड सेवर संस्था से भी बात की गई थी जिसके माध्यम से इस बैंक में दो लैब भी बनाई बनाई गई है.
क्या बोले नेत्र विभाग के अध्यक्ष
नेत्र विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर शालिनी मोहन ने बताया, 'कानपुर के हैलेट हॉस्पिटल में बनकर तैयार हो चुके आई बैंक में तकरीबन 50 लाख रुपए से अधिक का खर्च आया है. इस बैंक के बनने और इसके विस्तार से आंखों से दुनिया को ना देख पाने वाले उन तमाम मरीज के लिए व्यवस्था की गई है, जिससे वह अपनी आंखों के रोग को खत्म कर एक नई दुनिया देख सकते हैं. रोजाना कानपुर हैलेट हॉस्पिटल में आंखों के मरीजों की संख्या बढ़ रही है उस लिहाज से आने वाले समय में इसी बैंक में भी विस्तार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: मिल्कीपुर की जीत से अतिउत्साहित बीजेपी विधायक बोले- अवधेश प्रसाद पागल हो गए हैं
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















