अलीगढ़ में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ के दौरान बदमाश घायल, गिरफ्तार
अलीगढ़ में मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है।

अलीगढ़, एबीपी गंगा। यूपी में बदमाशों के खिलाफ पुलिस का एक्शन जारी है। अलीगढ़ के खैर क्षेत्र में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई है, जिसमें पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश घायल हो गया। घटना जरारा नहर पुल के पास उस वक्त घटी जब पुलिस ने चेकिंग अभियान चला रखा था।
चेकिंग के दौरान पुलिस को देखकर बदमाश भागने लगा। पुलिस ने सरेंडर करने को कहा तो बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें बदमाश घायल हो गया। बदमाश की पहचान सुखवीर के रूप में हुई है जो खुर्जा देहात का रहने वाला है। गिरफ्तारी के बाद घायल बदमाश को पुलिस ने उपचार के लिए जिला मलखान सिंह अस्पताल भर्ती कराया है।
हाल ही में, अलीगढ़ के अकराबाद थानाक्षेत्र में टुआमई गांव में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाशों को पकड़ा था। पुलिस ने इस कार्रवाई को उस वक्त अंजाम दिया था जब बदमाश लूटपाट की वारदात को अंजाम देकर भाग रहे थे।
Source: IOCL






















