Eid 2025: ईद की नमाज अदा कर नमाजियों ने एक-दूसरे को गले लगाकर बधाई दी, कहा- 'उन्नति की दुआ मांगी'
उधम सिंह नगर जनपद में ईद से ठीक 1 दिन पहले बाजार में खूब चहल-पहल दिखी. बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने कुर्ते-पजामे, रेडिमेड कपड़ों, टोपी, इत्र, सेवइयां और मिठाइयों की दुकानों पर पहुंचकर खरीदारी की.

Eid 2025: उत्तराखंड में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद-उल-फितर के अवसर पर सुबह आठ बजे ईद की नमाज अदा की. ईद की नमाज पढ़ने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर एक-दूसरे को ईद की बधाई दी. सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस द्वारा जिले की मस्जिदों और चौराहों पर पुलिस फोर्स की तैनाती की गई थी.
रविवार की शाम को ईद का चांद दिखाई देने के बाद उधम सिंह नगर जनपद के किच्छा, रुद्रपुर, काशीपुर, जसपुर, बाजपुर, गदरपुर, सितारगंज, नानकमत्ता, खटीमा समेत सभी क्षेत्रों की मस्जिदों में ईद-उल-फितर के अवसर पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ईद की नमाज अदा की. ईद की नमाज अदा करते हुए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने देश और प्रदेश की उन्नति की दुआ मांगी.
ईद पर खरीदारी करते दिखे लोग
उधम सिंह नगर जनपद में ईद से ठीक 1 दिन पहले बाजार में खूब चहल-पहल देखने को मिली. इस दौरान बड़ी संख्या में पहुंचे मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कुर्ते-पजामे, रेडिमेड कपड़ों, टोपी, इत्र, सेवइयां और मिठाइयों की दुकानों पर पहुंचकर खरीदारी की. इसके साथ ही छोटे बच्चों ने खिलौनों की खरीदारी करते हुए दिखाई दिये.
ईद के मौके पर जामा मस्जिद में नमाज शांतिपूर्ण संपन्न हुई देश में अमन और चैन के लिए दुआएं की गई. संदेश दिया गया कि सभी लोग मिल जुल कर रहें. फजील खान ने बताया कि रमजान के महीने के बाद आज ईद की नमाज अदा की गई. इसको लेकर सभी में भारी उत्साह थी, नमाज पढ़ने के बाद सभी ने एक-दूसरे को गले लगकर ईद की बधाई दी. हमने ऊपर वाले से देश और प्रदेश की उन्नति की कामना की और शांति की भी दुआ की.
(उधम सिंह नगर से वेद प्रकाश यादव की रिपोर्ट)
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























