Eid Holidays in UP: यूपी में ईद की छुट्टी कब! 31 मार्च या 1 अप्रैल? जानें -किस दिन बंद रहेंगे स्कूल और ऑफिस?
Eid Holidays in UP: यूपी में ईद की छुट्टी कब, इसको लेकर लोगों में काफी कंफ्यूजन है. तो आइए हम आपको बताते हैं कि यूपी में कितने दिन ईद की छुट्टी होगी.

Eid Holidays in UP: उत्तर प्रदेश में ईद की छुट्टी को लेकर कंफ्यूजन है. कोई कह रहा है कि छुट्टी सिर्फ 31 मार्च को है तो कोई 1 अप्रैल का दावा कर रहा है. तो आइए हम आपको बताते हैं कि उत्तर प्रदेश में ईद के दिन सरकारी छुट्टी कब होगी. स्कूल और अन्य सरकारी संस्थान बंद रहेंगे या नहीं. तो आइए हम आपको राज्य सरकार के सरकारी कैलेंडर के आधार पर बताते हैं कि ईद की छुट्टी यूपी में कब है.
उत्तर प्रदेश शासन, सामान्य अनुभाग के पत्र संख्या 870/तीन-2024-39 (2) 2016 लखनऊ, दिनांक 17 दिसंबर 2024 को जारी सरकारी कैलेंडर के अनुसार ईद उल फितर यानी ईद का सार्वजानिक 31 मार्च (चैत्र 10, 1947 सोमवार) को है. इसके अलावा 1 अप्रैल, मंगलवार, (चैत्र 11, 1947) को भी निर्बंधित अवकाश है.
हालांकि 31 मार्च और 1 अप्रैल की छुट्टी के संदर्भ में सरकारी कैलेंडर में नोट के तौर पर लिखा गया है कि- यह त्यौहार/पर्व स्थानीय चंद्र दर्शन के अनुसार मनाये जाएंगे और जिलाधिकारी इन अवकाशों की तिथि यदि आवश्कयता पड़ तो पुनः निर्दिष्ट कर सकते हैं, परन्तु ऐसा करने में राष्ट्रीयकृत बैंक प्रबंधन कर लें कि बैंक भी उसी दिन अवकाश रखें.
प्रयागराज में एयर फोर्स के इंजीनियर की हत्या, सोते वक्त खिड़की से मारी गोली, पुलिस को ये शक
ईद पर व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त
उधर, ईद को लेकर यूपी के सभी जिलों में प्रशासन और पुलिस अलर्ट पर है. संवेदनशील क्षेत्रों में पीएसी, आरएएफ और पुलिस की टुकड़ियां तैनात की गईं हैं. वहीं बाजारों में भी सुराक्षात्मक उपाय किए गए हैं.
ईद को लेकर विभिन्न जिला प्रशासनों और पुलिस अधिकारियों की ओर से सड़क पर नमाज न अदा करने की सख्त हिदायत दी गई है. मेरठ में तो पुलिस ने यहां तक कहा है कि अगर सड़क पर नमाज अदा की तो पासपोर्ट जब्त हो सकता है. पुलिस के इस बयान की चहुंओर निंदा भी हो रही है. सपा सांसद इकरा हसन ने स्पष्ट कहा है कि ईद की नमाज, मस्जिद नहीं ईदगाह में होती है. ऐसे में अगर जरूरत पड़ी तो सड़क पर भी पढ़ेंगे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























