फ्री में चाहिए प्लेटफॉर्म टिकट तो 3 मिनट में करना होगा ये काम
अब आप चाहें तो रेलवे प्लेटफॉर्म टिकट को मुफ्त में हासिल कर सकते हैं। हालांकि, इसकी कीमत 10 रुपये होती है लेकिन यदि किसी को प्लेटफॉर्म टिकट मुफ्त में चाहिए तो उसे एक काम करना होगा। जिसके बाद प्लेटफॉर्म टिकट मुफ्त में मिल जाएगा।

एबीपी गंगा। अब आप चाहें तो रेलवे प्लेटफॉर्म टिकट को मुफ्त में हासिल कर सकते हैं। हालांकि, इसकी कीमत 10 रुपये होती है लेकिन यदि किसी को प्लेटफॉर्म टिकट मुफ्त में चाहिए तो उसे एक काम करना होगा। जिसके बाद प्लेटफॉर्म टिकट मुफ्त में मिल जाएगा।
यहां यह भी बताते चलें कि अभी मुफ्त टिकट पाने की ये योजना हर स्टेशन पर उपलब्ध नहीं है। फिलहाल, भारतीय रेलवे ने दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर इसे शुरू किया है। इसके लिए स्टेशन पर एक मशीन लगाई गई है, जो कि तय वक्त में उठक-बैठक करने पर आपको मुफ्त टिकट दे देगी। शर्त सिर्फ इतनी होगी की आपको तीन मिनट में 30 बार उठक-बैठक करनी होगी।
फिटनेस के साथ बचत भी: दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर फिटनेस को प्रोत्साहित करने के लिए अनूठा प्रयोग किया गया है।
यहां लगाई गई मशीन के सामने एक्सरसाइज करने पर प्लेटफार्म टिकट निशुल्क लिया जा सकता है। pic.twitter.com/RL79nKEJBp — Piyush Goyal (@PiyushGoyal) February 21, 2020
रेलवे ने इसे फिट इंडिया दंड बैठक मशीन का नाम दिया है। मशीन के सामने दंड-बैठक लगा कर फ्री टिकट पाने का वीडियो रेलवे मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट किया है। फिलहाल, ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
कुछ ऐसे काम करेगी मशीन मशीन के सामने दो पदचिन्ह बने हुए हैं। यहां खड़े होकर दंड बैठक लगानी होगी। जिसके बाद मशीन से टिकट मिल जाएगा।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















