दिशा पाटनी के पिता ने आरोपियों के एनकाउंटर पर सीएम योगी को दिया 'धन्यवाद', कहा- जो कहा था वो..
Bareilly News: एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग मामले के दो आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ कर ढेर कर दिया है. पुलिस की इस कार्रवाई के एक्ट्रेस के पिता ने खुशी जताई और सीएम योगी को धन्यवाद कहा है.

बरेली में बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग केस में यूपी एसटीएफ ने मुठभेड़ के दौरान दो आरोपियों को मार गिराया है. पुलिस की इस तेज कार्रवाई पर एक्ट्रेस के पिता और रिटायर्ड सीओ जगदीश पाटनी की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने वीडियो संदेश जारी कर इस कार्रवाई के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ और यूपी पुलिस को धन्यवाद दिया.
दिशा पाटनी के पिता जगदीश पाटनी ने पुलिस की कार्रवाई पर खुशी जताते हुए कहा की सीएम योगी ने उन्हें जो भरोसा दिलाया था उसी के अनुरूप कार्रवाई की है. उनके नेतृत्व में आज प्रदेश में अपराध मुक्त और भय मुक्त वातावरण बन रहा है.
सीएम योगी आदित्यनाथ को कहा 'धन्यवाद'
पूर्व सीओ ने कहा- "माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का मैं अपने और अपने परिवार की ओर से धन्यवाद करता हूं, जैसा उन्होंने मुझे विश्वास दिलाया था और उसी के अनुरूप इतने कम समय में अपराधियों को ढूँढकर इतनी कठोर कार्रवाई की."
उन्होंने आगे कहा- "मैंने आज फिर माननीय मुख्यमंत्री जी वार्ता कर उन्हें धन्यवाद व्यक्त किया कि उनके नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार और यूपी पुलिस प्रदेश में भयमुक्त समाज की परिकल्पना को पूर्ण रूप से साकार कर रही है." हालांकि इससे पहले उन्होंने पत्रकारों से इस बारे में बात करने से इनकार कर दिया था.
बरेली में दिशा पाटनी के घर फायरिंग का मामला
बता दें कि 12 सितंबर की रात को एक्ट्रेस दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर कई राउंड फायरिंग हुई थी, इस घटना की जिम्मेदारी गोल्डी बरार-रोहित गोदारा गैंग ने ली थी. आरोपियों ने इसे एक्ट्रेस की बहन खुशबू पाटनी द्वारा कथावाचक प्रेमानंद जी महाराज और अनिरुद्धाचार्य पर दिए बयान के विरोध में कई गई कार्रवाई बताया था.
इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई थी. एक्ट्रेस का परिवार भी काफी डरा हुआ था. इस हमले के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने जगदीश पाटनी ने से फोन पर बात करते हुए उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया था और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की प्रतिबद्धता जताई थी.
इस हमले को लेकर बरेली पुलिस थाने में केस दर्ज कर लिया गया था. पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए दो हज़ार से ज्यादा सीसीटीवी खंगाले जिसके बाद पुलिस को इनका सुराग मिला. जांच में पता चला कि आरोपियों ने एक दिन पहले एक्ट्रेस के घर की रैकी भी की थी. वहीं 9 सितंबर को फायरिंग से पहले बदमाश पेट्रोल पंप पर CCTV कैमरे में कैद हुए थे.
एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर फायरिंग मामले में बड़ा खुलासा, वारदात को अंजाम देने पहुंचे थे 5 शूटर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















