डिंपल कपाड़िया इस शख्स को करती थी डेट, हाथो में हाथ डाले हुए थे स्पॉट
सनी देओल अपनी एक्टिंग और अपने फेमस डायलॉग के लिए जाने जाते हैं। एक समय था जब सनी देओल और डिंपल कपाड़िया का अफेयर चर्चाओं में था। तो चलिए आपको बताते हैं पूरी स्टोरी जब शादीशुदा सनी देओल को हो गया था डिंपल कपाड़िया से प्यार।

एंटरटेनमेंट डेस्क। ‘ये मज़दूर का हाथ है कात्या, लोहा पिघलाकर उसका आकार बदल देता है! ये ताकत ख़ून-पसीने से कमाई हुई रोटी की है। मुझे किसी के टुकड़ों पर पलने की जरूरत नहीं।‘ इस डायलॉग से फेमस हुए सनी देओल काफी लाइमलाइट में बने रहे थे। फिल्मों के अलावा सनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में बने रहते हैं।
सनी देओल और डिंपल कपाड़िया जब एक साथ फिल्म कर रहे थे तो दोनों को कब प्यार हो गया दोनों को पता ही नहीं चला। सनी देओल और डिंपल कपाड़िया की पहली फिल्म 1984 में आई 'मंजिल-मंजिल' थी। इसी फिल्म के दौरान दोनों के प्यार के फूल खिले थे। एक दौर था जब शादीशुदा सनी का दिल डिंपल पर आ गया था। दोनों एक-दूसरे से बेइंतेहा प्यार करने लगे।
सनी देओल और डिंपल कपाड़िया को लंदन के बस स्टॉप के पास एक-दूसरे हाथों में हाथ डाले हुए स्पॉट किया गया था। सूत्रों के अनुसार कहा जाता है कि दोनों ने शादी भी कर ली थी। लेकिन इस शादी का कोई सबूत नहीं था। आपको बता दें, दोनों का रिश्ता करीब 11 साल तक चला था।
सनी देओल की इमेज ढाई किलो के हाथ और नल को उखाड़ने के एक्शन के चलते एक ऐसे हीरो की रही है, जिसके पर्दे पर आते ही दर्शको की नसों में ख़ून का बहाव तेज़ हो जाता है। हिंदी फिल्मों के एक्शन हिरो के बीच सनी देओल एक कंप्लीट एक्शन हिरो के रूप में नज़र आते है जिनकी खौलती आंखे और कसे हुए जबडे विलेन की हालत खराब करने के लिए काफी हैं। दूसरा ढ़ाई किलो का हाथ दर्शकों के लिए एक्सट्रा बोनस की तरह है। ये तो सनी पाजी का वो रुप है। जिसे दर्शकों ने फिल्मी पर्दे पर खूब देखा है।
सनी पाजी के अंदर आज भी एक दिल धडकता है। जो ना जाने किस पर कब आ जाए कहना मुश्किल है। इस मामले में सनी अपने पापा धर्मेंद से भी दो कदम आगे नजर आए। 80 के दश्क में सनी देओल एक उभरते हुए स्टार थे और डिंपल कपाड़िया की खूबसूरती से दर्शको का दिल बागबाग हो रहा था। साल 1984 में डिंपल को सनी के साथ फिल्म मंजिल-मंजिल में कास्ट किया गया था। फिल्म तो नहीं चली, लेकिन सनी देओल के दिल को डिंपल के रुप में नई मंजिल ज़रुर मिल गई।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















