एलडीए में सेटिंग कर इस तरह करोड़ों की जमीनों का खेल करता था दिलीप सिंह बाफिला, पढ़ें ये रिपोर्ट
दिलीप सिंह बाफिला आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया. बाफिला पर 17 मुकदमे दर्ज हैं. अब उसका नाम भूमाफिया की सूची में भी आ गया है.

लखनऊ: एलडीए में अपनी रसूख के दम पर काम कराने वाले प्रॉपर्टी डीलर दिलीप सिंह बाफिला को आखिरकार गोमतीनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. रविवार को ही दिलीप सिंह बाफिला पर गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज कराया गया था. इतना ही नहीं अब दिलीप सिंह बाफिला का नाम भूमाफिया की सूची में भी डाला जा रहा है
फर्जीवाड़े का लगा था आरोप
बाफिला के खिलाफ सुरेश चंद्र वर्मा नाम के व्यक्ति ने रुपए देने के बाद भी जमीन नहीं देने का आरोप लगाते हुए कुछ दिन पहले केस दर्ज कराया था. इसमें यह भी कहा था कि जालसाज ने जाली दस्तावेज तैयार कर जमीन दूसरे को बेच दी और विरोध पर जान से मारने की धमकी दी. वहीं, दूसरी ओर उमाशंकर दुबे नाम के व्यक्ति ने बाफिला पर एलडीए की जमीनों और रास्तों पर कब्जा करने और उन्हें बेचकर करोड़ों की कमाई करने का केस दर्ज कराया था. दिलीप सिंह बाफिला पर विकासनगर, चिनहट, गोमतीनगर, गोमतीनगर विस्तार थाने में 17 मुकदमे दर्ज हैं. इनमे फर्जी दस्तावेज तैयार करने, जालसाजी, मारपीट, एससी-एसटी व धमकाने के मुकदमे हैं.
एलडीए में तगड़ी सेटिंग
सीतापुर रोड पर स्थित हिमालयन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी दिलीप सिंह बाफिला का है. 21 नवंबर 2020 को डीएम के औचक निरीक्षण में एलडीए में गोपनीय फाइलें देखते बाफिला पकड़ा गया था. इसके खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराई गई थी. एलडीए में तगड़ी सेटिंग और मिलीभगत से बाफिला करोड़ों की जमीनों का खेल कर चुका है.
हिमालयन व बहुजन निर्बल वर्ग सहकारी गृह निर्माण समिति बनाकर लोगों को प्राधिकरण की ओर से अधिग्रहित जमीन पर प्लाट बेचने का भी खेल किया.
ये भी पढ़ें.
वाराणसी में घटे कोरोना के मरीज, अन्य बीमारियों को लिये अब इस दिन से शुरू होगी ओपीडी सेवा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















