Coronavirus से लड़ने के लिए PM मोदी ने दिया 'जनता कर्फ्यू' का संदेश, पढ़ें- संबोधन की बड़ी बातें

Background
नई दिल्ली, एबीपी गंगा। कोरोना वायरल (Coronavirus) को लेकर दुनियाभर में मचे कोहराम के बीच आज पीएम नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करने जा रहे हैं। भारत में लॉकडाउन की अटकलों के बीच पीएम रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे। बता दें कि भारत में कोरोना वायरल से करने वालों की संख्या बढ़कर चार हो गई है। जबकि देश में अबतक COVID 19 के कुल 173 मामले सामने आ चुके हैं। भारत युद्धस्तर पर कोरोना से लड़ने की तैयारी में जुटा हुआ है।
इस बीच हर किसी भी निगाहें पीएम मोदी के संबोधन पर टिकीं हैं कि आखिर वो अपने संबोधन में कोरोना को लेकर क्या कुछ कहेंगे। इस बीच कांग्रेस ने भी कोरोना के डर के चलते भारत में लॉकडाउन लागू करने की मांग की है।
इस बीच सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, राष्ट्र के नाम संबोधन के दौरान पीएम मोदी लॉकडाउन का ऐलान नहीं करेंगे। ये खबरें गलत हैं। माना जा रहा है कि पीएम अपने संबोधन में कोरोना वायरस से निपटने के लिए उठाए जा रहे कदमों, कोरोना के चलते बने हालात और सरकार की तैयारियों के बारे में देश की जनता को बता सकते हैं। वहीं, कोविड-19 से कैसे निपटा जाए, इसके प्रयासों के बारे में बात कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:
संदिग्ध मिलने के बाद हाईकोर्ट को किया जा रहा है पूरी तरह सेनेटाइज़, तीन दिन के लिए सभी की इंट्री बैन
Coronavirus कोरोना वायरस से जुड़ी अफवाह फैलाने पर कानपुर में युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























