पाक में सऊदी से लौटे शख्स को मिली थी क्वारंटाइन की सलाह, गांववालों के साथ उड़ाई दावत; हुई मौत
कोरोना को लेकर पड़ोसी मुल्क में कैसे इंतजाम हैं इसकी पोल खुल गई है। दरअसल, यहां सऊदी से लौटे एक शख्स की मौत हो गई है।

पाकिस्तान में भी कोरोना वायरस अपना कहर बरपा रहा है। पड़ोसी मुल्क में कोरोना से संक्रमित 800 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। जिनमें से पांच लोगों की मौत भी हो गई है। कोरोना को लेकर पड़ोसी मुल्क में कैसे इंतजाम हैं इसकी पोल खुल गई है। दरअसल, यहां सऊदी से लौटे एक शख्स की मौत हो गई है। आशंका जताई जा रही है कि शख्स कोरोना वायरस से संक्रमित था।
50 वर्षीय सादात खान नाम का एक शख्स 9 मार्च को अपने वतन उमरा कर सऊदी अरब से लौटा था। सादात जब गांव पहुंचा तो ग्रामीणों ने उसका गर्मजोशी से स्वागत किया। इतना ही नहीं, गांववालों ने उसके लिए एक पार्टी भी रखी। इस पार्टी में करीब 2 हजार लोग शामिल हुए थे। सादात की तबीयत अचानक खराब हो गई। 16 मार्च को उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। सादात को खांसी, बुखार और सांस लेने में दिक्कत थी। डॉक्टरों ने सादात का टेस्ट किया और रिपोर्ट के लिए इस्लामाबाद भेजा। 18 मार्च को सादात की मौत हो गई। गई। बताया जा रहा है कि डॉक्टरों ने उन्हें आइसोलेशन में जाने को कहा था, लेकिन वह घर चला गया। सादात अपनी पत्नी, तीन बेटों, दो बेटियों और चार पोते-पोतियों के साथ रहता था।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























