प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए कांग्रेस ने शुरू की 'यूपी मित्र' हेल्पलाइन, इन नंबरों पर मिलेगी मदद
कांग्रेस ने प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए बड़ा कदम उठाया है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर कहा कि 'हमने रायबरेली व अमेठी के डीएम से दूसरे राज्यों से आए लोगों की सूची मांगी है ताकि हम टिकट के पैसे उन्हें दे सकें।'

नयी दिल्ली, एजेंसी। कांग्रेस ने देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे उत्तर प्रदेश के मजदूरों और अन्य जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए 'यूपी मित्र' हेल्पलाइन शुरू की है। पार्टी का कहना है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के निर्देश पर पार्टी की प्रदेश इकाई ने यह हेल्पलाइन शुरू की।
कांग्रेस के एक नेता ने बताया कि पार्टी की ओर से मोबाइल नंबर 7399901414 जारी किया गया जिस पर जरूरतमंद लोगों के फोन करने पर उनकी मदद सुनिश्चित की जाएगी। इसके साथ ही पार्टी ने रायबरेली और अमेठी के जिला प्रशासन से उन लोगों की सूची मांगी है जो दूसरे राज्यों से लौटे हैं। कांग्रेस इन्हें रेल टिकट के पैसे देगी।
हमने रायबरेली व अमेठी के डीएम से दूसरे राज्यों से आए लोगों की सूची माँगी है। जिससे हम टिकट के पैसे उन्हें दे सकें। यहाँ के लिए दो सहायता नं भी हैं जिन पर टिकट की फोटो, पता भेजने से कांग्रेस आपका रेल भाड़ा अदा करेगी। अमेठी- 8795834675 9415610734 रायबरेली- 9515436744 9264926243 pic.twitter.com/j2ggvDaQfX
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) May 7, 2020
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर कहा कि 'हमने रायबरेली व अमेठी के डीएम से दूसरे राज्यों से आए लोगों की सूची मांगी है ताकि हम टिकट के पैसे उन्हें दे सकें।' उन्होंने कहा कि लोग इन फोन नंबरों 8795834675, 9415610734 (अमेठी) और 9515436744, 9264926243 (रायबेरली) पर टिकट की फोटो, पता भेजेंगे तो कांग्रेस उनका रेल भाड़ा अदा करेगी।'

गौरतलब है कि पिछले दिनों सोनिया गांधी ने फैसला किया था कि अगर प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजने में सरकार मदद नहीं करती है, तो उनके रेल किराये का खर्च कांग्रेस की प्रदेश इकाइयां वहन करेंगी। रायबरेली सोनिया गांधी का संसदीय क्षेत्र है, जबकि अमेठी से राहुल गांधी कई बार सांसद रह चुके हैं।
Source: IOCL





















