Weather Updates: यूपी-उत्तराखंड में जारी रहेगा शीतलहर का कहर, पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी का अनुमान
यूपी-उत्तराखंड में लोगों को अभी शीतलहर से निजात नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग ने पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का अनुमान जताया है.

लखनऊ. उत्तर भारत में शीत लहर का कहर लगातार जारी है. कई राज्यों में ठंड से लोग परेशान हैं. आने वाले दिनों में सर्दी और सताने वाली है. मौसम विभाग का कहना है कि कड़कड़ाती ठंड से अभी लोगों को निजात नहीं मिलने वाली है. इसके अलावा घना कोहरा भी लोगों की परेशानी और बढ़ा सकता है. मौसम विभाग की माने तो जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी हो सकती है. बर्फबारी से ठंड का और बढ़ना तय है.
यूपी के सोनभद्र, प्रयागराज, बरेली, मेरठ जैसे जिलों में पारा भी गिर रहा है. मौसम विभाग ने राज्य में आम तौर पर मौसम शुष्क रहने और घना कोहरा छाए रहने का अनुमान जताया है.
Visibility drops as dense fog shrouds Moradabad pic.twitter.com/fBfH80qNRe
— ANI UP (@ANINewsUP) December 26, 2020
उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी का अनुमान मौसम विभाग ने बताया कि 26 दिसंबर के आसपास पहाड़ों पर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस देखने को मिल सकता है, जिस वजह से हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश एवं बर्फबारी हो सकती है. खासकर कुमाऊं के अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और ऊधमसिंहनगर में पारा गिरने की भी संभावना है.
ये भी पढ़ें:
यूपी: गायों की दुर्दशा पर कांग्रेस ने खोला योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा, आज से शुरू होगी पदयात्रा
प्रयागराज: यूपी में जंगलराज की टिप्पणी करने वाले शख्स के खिलाफ FIR रद्द, हाई कोर्ट का अहम फैसला
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















