सीएम योगी आदित्यनाथ का आज से दो दिवसीय वाराणसी दौरा, विकास परियोजनाओं का करेंगे निरीक्षण
CM Yogi Adityanath News: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज से दो दिन के वाराणसी दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वो काशी विश्वनाथ मंदिर और प्रमुख धार्मिक स्थलों के दर्शन-पूजन करेंगे.

CM Yogi Adityanath Varanasi Visit: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज से दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर रहेंगे. इस दौरान प्रशासनिक व विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करने के अलावा व वाराणसी के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर दर्शन पूजन करने के लिए पहुंचेंगे. देर शाम सीएम योगी वाराणसी पहुंचने के बाद विकास परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करने के लिए भी जा सकते हैं. इसके अलावा रात्रि विश्राम करने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अगले दिन वाराणसी से लखनऊ के लिए रवाना होंगे.
जानकारी के अनुसार यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज शाम तकरीबन 4:00 बजे वाराणसी पहुंचेंगे. सबसे पहले उनका हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन पर पहुंचेगा. इसके बाद वह जनपद के सर्किट हाउस पहुंचेंगे, जहां पर विभागीय व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था व विकास परियोजनाओं को लेकर अहम बैठक करेंगे. इसके बाद वह जनपद में चल रहे अलग-अलग विकास परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करने के लिए भी स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ पहुंच सकते हैं.
दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे सीएम योगी
देर शाम को सीएम योगी बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी और संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे. सीएम योगी का ये दो दिवसीय वाराणसी दौरा है. इस दौरान वह वाराणसी के श्री काशी विश्वनाथ मंदिर और श्री काल भैरव मंदिर में भी दर्शन पूजन करने के लिए पहुंचेंगे. उनके साथ वाराणसी जनपद के विधायक व स्थानीय नेता भी मौजूद रहेंगे.
इसके बाद वह वाराणसी में ही रात्रि विश्राम करने के बाद अगले दिन सुबह लखनऊ के लिए रवाना होंगे. सीएम योगी आगमन को लेकर प्रशासन की ओर से बड़े स्तर पर तैयारियां की गई है. मुख्यमंत्री के रूट पर भारी संख्या मं पुलिस बल को तैनात किया गया है. इसके साथ ही आसपास के इलाकों पर भी नजर रखी जा रही है. सीएम योगी के दौरे को देखते हुए लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो इसे देखते हुए ट्रैफिक का भी डायवर्जन किया गया है.
टॉप हेडलाइंस

