महाकुंभ: लालू यादव और ममता बनर्जी के बयानों पर सीएम योगी का जवाब, मो. शमी का किया जिक्र
यूपी विधानसभा में बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष के तमाम नेताओं द्वारा महाकुंभ पर दिए जा रहे बयान पर जवाब दिया है. उन्होंने तमाम नेताओं के बयानों का भी जिक्र किया.

Mahakumbh 2025: महाकुंभ पर बीते कुछ दिनों से आरजेडी प्रमुख लालू यादव और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा दिए गए बयान पर जमकर विवाद हो रहा है. इन विवादों पर जमकर सियासी बयानबाजी हो रही है और आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं. इन नेताओं के बयान पर यूपी विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को जवाब दिया है.
ये क्या है. ये गैरजिम्मेदाराना बयान है. सपा, कांग्रेस और आरजेडी और टीएमसी नेताओं द्वारा सनातन धर्म के सबसे बड़े आयोजन पर सवाल हुए. सनातन धर्म की आस्था को आगे बढ़ा क्या अपराध है. हम मानते हैं कि सनातन धर्म इस देश का राष्ट्रीय धर्म है. इसकी सुरक्षा मानव की सुरक्षा की गारंटी है. महाकुंभ में क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने भी स्नान किया.
अखिलेश यादव का किया जिक्र
हमें ये सब बुरा नहीं लगा क्योंकि हम जानते हैं कि संक्रमित व्यक्ति का कोई उपचार नहीं होता है. अखिलेश यादव ने भी वहां जाकर डुबकी लगाए. आपने यूपी सरकार के व्यवस्था की सराहना की. प्रयागराज कुंभ के बारे में अनेक दुष्प्रचार किए गए हैं. विरोध करने इनकी मजबूरी है. जब हम कोरोना से जूझ रहे थे तब भी ये उपहार उड़ा रहे थे.
अयोध्या में राम मंदिर का विरोध किया. कोरोना के वैक्सीन का विरोध किया गया. अयोध्या पर कोर्ट के फैसले का विरोध किया गया. गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महाकुंभ के आयोजन को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए महाकुंभ को "मृत्यु कुंभ" की संज्ञा दी है. उनके इस बयान पर अब विवाद खड़ा हो गया है.
ममता बनर्जी के 'मृत्यु कुंभ' बयान पर कांग्रेस MLA आराधना मिश्रा ने किया विरोध, जानें क्या कहा
इनके बयानों का जिक्र किया
वहीं आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने बीते दिनों कुंभ को 'अर्थहीन' और 'फालतू' बताया था. जबकि मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा था कुंभ भगदड़ में हजारों लोग मारे गए. इन सभी के बयानों पर विधानसभा में सीएम योगी ने जिक्र किया. इसके अलावा सीएम योगी ने जया बच्चन के भी बयान का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि भगदड़ में मरे लोगों के शवों को गंगा में बहा दिया गया है.
Source: IOCL





















