CM योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट पर एक्शन शुरू, मुख्य सचिव ने कमिश्नर और डीएम को दिया निर्देश
UP News: सीएम योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट जीरो पॉवर्टी यूपी पर एक्शन शुरू हो गया है. यूपी में 1 साल में सभी परिवारों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाने का लक्ष्य रखा गया है.
Lucknow News: सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के ड्रीम प्रोजेक्ट जीरो गरीबी (पॉवर्टी) यूपी पर एक्शन शुरू हो गया. जिसके मुताबिक, यूपी में 1 साल में सभी परिवारों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए मुख्य सचिव ने प्रदेश भर के कमिश्नर और डीएम को निर्देश दे दिए हैं. यूपी ज़ीरो पॉवर्टी अभियान के त्वरित क्रियान्वयन के लिए एन्युमरेटर के चयन की प्रक्रिया 7 दिन में पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं.
महात्मा गांधी की जयंती के अवसर सीएम योगी ने यूपी को गरीब मुक्त बनाने का संकल्प लिया है. जिसके तहत ग्राम पंचायत स्तर पर 25 निर्धनतम परिवारों का चयन होना है. निर्धनतम परिवारों का चिन्हीकरण एन्यूमरेटर के जरिए करने के निर्देश दिए है. ग्राम पंचायत स्तरीय कर्मचारी व कॉडर का सत्यापित प्रोफाइल 7 दिन में पंजीकृत करने के लिए निर्देश दिए. पंचायत सहायक, रोजगार सेवक, समूह सखी, वीसी सखी भी शामिल होंगे.
यूपी में 1 साल के अंदर सभी गरीबों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाने का लक्ष्य रखा गया है. पांच सदस्यीय ग्राम स्तरीय समिति नाम का सत्यापन करेगी. सूचना पर संदेह होने पर थर्ड पार्टी से स्थलीय परीक्षण किया जाएगा. अंतिम चयनित निर्धनतम परिवारों का नाम ग्राम पंचायत सचिवालय पर चस्पा होगा.
अति गरीब को चिन्हित कर मुख्य धारा से जोड़ेगी सरकार
सीएम योगी ने कहा कि यूपी को गरीबी मुक्त करने के लिए हर ग्राम पंचायत से संपर्क होगा और आने वाले 10-15 अति गरीब परिवारों को चिन्हित किया जाएगा. सरकार चिन्हित परिवारों को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए काम करेगी. इसके तहत ग़रीबों को रोटी, कपड़ा और मकान की सुविधा मुहैया कराई जाएगी. इन परिवारों के बच्चों को अच्छी शिक्षा और मेडिकल सुविधा दी जाएगी. साथ ही उनकी आय सुनिश्चित करने के भी प्रबंध किए जाएंगे.
ये भी पढे़ं: 'तुम मेरी नहीं होगी तो...', एक तरफा प्यार में पागल डॉक्टर ने छात्रा को दी जान से मारने की धमकी