UP Politics: यूपी बीजेपी में खटपट के दावों के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधायकों को दी नसीहत, कहा- एक्टिव रहें...
UP Politics: सीएम योगी ने विधानमंडल की बैठक में विधायकों और एमएलसी को सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने को कहा. उन्होंने यह भी कहा कि फील्ड के साथ-साथ इंटरनेट भी एक बड़ी लड़ाई है.

UP Politics: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने विधायकों को इंटरनेट पर सक्रिय रहने की सलाह दी है.सीएम योगी ने भाजपा की विधानमंडल दल की बैठक के दौरान अपने विधायकों को इंटरनेट मीडिया पर लगातार सक्रिय रहने और वहां पर समय-समय पर गतिविधियां देखने और प्रतिक्रिया देने को कहा है. सीएम ने विधायकों से कहा कि जिनका अभी तक फेसबुक और एक्स पर अकाउंट नहीं है. वह अकाउंट बना ले और जिनके अकाउंट है. वह भी सक्रिय रहे है. क्योंकि ऐसा देखने में आया है कि कई विधायक अकाउंट रहने के बावजूद सक्रिय नहीं रहते हैं, इस कारण उनके फॉलोअर्स भी बेहद कम है.
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लंबे समय से टेक्नोलॉजी को लेकर बेहद सक्रिय रहते हैं. मुख्यमंत्री खुद अपनी रोजाना की गतिविधियों में टैबलेट और इलेक्ट्रॉनिक चीजों का इस्तेमाल करते हैं. मुख्यमंत्री योगी मीडिया पर भी बेहद सक्रिय रहते हैं. मुख्यमंत्री ने इंटरनेट मीडिया के महत्व को अपने विधायकों को बताते हुए उनको सक्रिय रहने को कहा. जिससे क्षेत्र की जनता के साथ-साथ प्रदेश के लोग भी उनके द्वारा किए जा रहे कामों को जान सके और पूरे प्रदेश में सरकार द्वारा किए जा रहे कामों की चर्चा हो सके.
सभी विधायक और एमएलसी सोशल मीडिया पर रहे सक्रिय
सीएम योगी जब यह बात अपने विधायकों से कह रहे थे तब उनके हाथ में एक कागज भी मौजूद था. जिसमें उनके विधायकों के इंटरनेट मीडिया के अकाउंट के बारे में जानकारी थी. मुख्यमंत्री ने अपने विधायकों से कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान जिस तरीके से विपक्ष ने इंटरनेट मीडिया पर भ्रांतियां फैलाई. उसमें अगर हमारे विधायक सक्रिय रहे होते तो इस तरीके की भ्रांतियां को तोड़ा जा सकता था. मुख्यमंत्री ने सभी से कहा कि फील्ड के साथ-साथ इंटरनेट भी एक बड़ी लड़ाई है और सभी विधायकों और एमएलसियों को सक्रिय होकर यहां अपनी बात मजबूती से रखनी है.
ये भी पढ़ें: Basti Crime: युवती का अश्लील वीडियो बनाकर युवक ने किया रेप, पांच के खिलाफ FIR
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















