महाकुंभ पर यूपी सरकार ने क्यों खर्च किए 7,000 करोड़ रुपये? सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद बताई वजह
UP News: सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में सोमवार को युवा उद्यमियों के साथ संवाद किया. इस दौरान उन्होंने महाकुंभ आयोजन के आर्थिक पहलू के बारे में बताया. उन्होंने कहा, इससे लोगों को रोजगार मिला है.

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को लखनऊ में युवा उद्यमियों के संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने महाकुंभ आयोजन पर हुए 7 हजार करोड़ रुपये के खर्चे से लेकर रोजगार, सड़कों निर्माण, अयोध्या, काशी विश्वनाथ और प्रदेश के इंफ्रास्ट्रक्चर पर युवा उद्यमियों के सामने अपनी बात रखी.
सीएम ने कहा कि महाकुंभ के भव्य आयोजन के लिए सरकार ने 7 हजार करोड़ रुपये खर्च किए. इन लोगों ने अयोध्या में सड़क चौड़ीकरण के काम का विरोध किया, काशी विश्वनाथ का विरोध किया. विरोध करने वाले हमेशा विरोध करते रहे, विकास करने के लिए इच्छा शक्ति होनी चाहिए.
लखनऊ में युवा उद्यमियों को संबोधित करने के दौरान सीएम योगी ने प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार के नेतृत्व में महाकुंभ के आयोजन को लेकर कहा कि, 'महाकुंभ दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन बन चुका है. जहां 53 करोड़ लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के अंदर एक माहौल खड़ा हुआ है. देश में आस्था को सम्मान मिला है. 500 साल के लंबे इंतजार के बाद अयोध्या में श्री रामलला विराजमान हुए हैं. अयोध्या और काशी में श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हुआ है.'
महाकुंभ में 700 चार्टर प्लान उतरे
सीएम योगी ने आगे कहा कि, 'प्रयागराज कुंभ में लगभग 53 करोड़ लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई है. आयोजन में अभी भी 9 दिन शेष है. महाकुंभ में इस बार 700 चार्टर प्लान उतरे हैं. श्रद्धालुओं के लिए सैकड़ों रेलगाड़ी चलाई गई. सरकार ने कार्यक्रम को लेकर मूलभूत सुविधाएं भी की थी, जिस वजह से ये कार्यक्रम सफल रहा. ऐसे में आस्था को सम्मान मिलना चाहिए.'
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम में महाकुंभ आयोजन के इकोनॉमिक एस्पेक्ट के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि, 'आर्थिक पहलू के लिहाज से यूपी की जीडीपी को लाभ मिलने के साथ-साथ लोगों को रोजगार मिल रहा है. जिसके कारण प्रयागराज देश दुनिया को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. यूपी में ODOP से लाखों लोगों को रोजगार मिल रहा है. आज भारत ने खुद की तकनीक पर भरोसा किया है, जिस वजह से भारतीय प्रोडक्ट का महत्व बढ़ा है.'
प्रदेश सरकार ने इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाने का काम किया
सीएम योगी ने आगे बताया कि, 'प्रदेश सरकार ने आधारभूत संरचना को मजबूत बनाने का काम किया गया है. जिसका जीता-जागता उदाहरण प्रयागराज है. आज अगर प्रयागराज में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं होता तो इतना दबाव झेल नहीं पाता. पहले कुंभ 1 हजार एकड़ में होता था, हमने उसको बढ़ाया. इस पर सवाल उठाने वालों ने कहा कि सरकार ऐसा क्यों कर रही है?'
यह भी पढ़ें- महाकुंभ और अयोध्या में श्रद्धालुओं के ज्वार पर सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- भीड़ का अपना अलग आनंद
Source: IOCL






















