होली से पहले CM योगी का 2 दिवसीय वाराणसी दौरा, बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा
UP News: होली से पहले ही यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी जा रहे हैं. इस दौरान सीएम योगी अलग-अलग अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था और विकास परियोजनाओं को लेकर बात कर सकते हैं.

Varanasi News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज से दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर होंगे. बाबतपुर एयरपोर्ट से वह गंजारी स्थित निर्माणाधीन स्टेडियम का निरीक्षण करने पहुंचेंगे. इसके बाद वाराणसी के सर्किट हाउस में अलग-अलग विभाग के अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था व विकास परियोजनाओं को लेकर अहम बैठक भी करेंगे. यूपी सीएम का यह वाराणसी दौरा बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
दो दिवसीय वाराणसी दौरे के दौरान वह काशी के अलग-अलग धार्मिक स्थल पर दर्शन पूजन करने के लिए भी पहुंचेंगे. प्राप्त जानकारी के अनुसार वाराणसी में निर्माणाधीन स्टेडियम का निरीक्षण करने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी के सर्किट हाउस पहुंचेंगे, जहां अलग-अलग विभाग के अधिकारियों के साथ जनपद के कानून व्यवस्था और विभिन्न परियोजनाओं को लेकर अहम बैठक करेंगे.
होली के पहले वाराणसी पहुंच रहे हैं सीएम योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर, श्री काल भैरव मंदिर भी दर्शन पूजन करने के लिए पहुंचेंगे. यूपी सीएम के आगमन को देखते हुए वाराणसी जिला प्रशासन बैठक और अन्य विकास परियोजनाओं से संबंधित तैयारी को पूरा करने में जुटा हुआ है. इस दौरान सीएम योगी काशी विश्वनाथ के दर्शन करने भी जा सकते हैं.
रंग उत्सव होली के पहले दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंच रहे हैं. अलग-अलग जगह पर होने वाले उनके कार्यक्रम के दौरान भाजपा के स्थानीय विधायक, मंत्री और कार्यकर्ता भी साथ में रहेंगे. सीएम के आगमन को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. विशेष तौर पर इस बात का ध्यान रखा जा रहा है कि सीएम के आगमन के दौरान होली की खरीदारी के लिए अलग अलग रूट पर निकलने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो.
यह भी पढ़ें- यूपी में योगी सरकार ने 1.86 करोड़ परिवारों को होली से पहले दिया बड़ा तोहफा, ₹1,890 करोड़ की सब्सिडी जारी
Source: IOCL