Uttarakhand: उधमसिंह नगर में सीएम धामी के करीबी अजय मौर्या बने जिला पंचायत अध्यक्ष, निर्विरोध हुआ चुनाव
Uttarakhand News: ऊधमसिंह नगर जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर भारतीय जनता पार्टी के अजय मौर्या निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं. इस पद पर पिछले दो दशकों से गंगवार परिवार का कब्जा था.

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर अजय मौर्या ने निर्विरोध जीत दर्ज की है. इस पद पर पिछले दो दशकों से गंगवार परिवार का कब्जा था लेकिन इस बार बीजेपी ने उनसे दूरी बनाते हुए सीएम धामी के करीबी अजय मौर्या को प्रत्याशी बनाया था. उनकी जीत से पार्टी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है.
उधम सिंह नगर जिले की जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर पिछले 23 वर्षों से गंगवार परिवार काबिज था. लेकिन, इस बार बीजेपी ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद का टिकट काटकर अपने पुराने कार्यकर्ता एवं सीएम पुष्कर सिंह धामी के करीबी माने जाने वाले अजय मौर्या को अपना प्रत्याशी बनाया था.
निर्विरोध जीते बीजेपी के अजय मौर्या
बीजेपी प्रत्याशी अजय मौर्या आज बीजेपी जिला मुख्यालय रुद्रपुर पहुंचे, जहां उनका बीजेपी जिला अध्यक्ष कमल जिंदल के नेतृत्व में स्वागत किया गया. इसके बाद एक विशाल जूलुस के साथ बीजेपीई जिला पंचायत कार्यालय पहुंचकर निर्वाचन अधिकारी कौस्तुभ मिश्रा के समक्ष अपना नामांकन प्रस्तुत किया.
नामांकन के समय तक एक मात्र नामांकन बीजेपी प्रत्याशी अजय मौर्या द्वारा दाखिल किया गया था. इसलिए जांच के बाद उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित करते हुए जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने उन्हें प्रणाम पत्र सौंपा. जिसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है.
बीजेपी जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, विधायक शिव अरोड़ा, रुद्रपुर मेयर विकास शर्मा, काशीपुर मेयर दीपक बाली ने अजय मौर्या की जीत के बाद फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया और फिर उनके समर्थकों ने एक विशाल जूलुस रुद्रपुर से खटीमा के लिए निकाला, इस दौरान जगह-जगह पर उनका कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया.
सीएम धामी के करीबी हैं अजय मौर्या
अजय मौर्या ने अपनी निर्विरोध चुनाव पर कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं प्रदेश नेतृत्व ने मेरे जैसे आम कार्यकर्ता को इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. इसके लिए मैं मुख्यमंत्री जी और प्रदेश नेतृत्व का सदैव ऋणी रहूंगा. उन्होंने कहा कि जिले के अंतिम छोर पर स्थित गांवों तक केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं को पहुंचने के साथ साथ सभी मूलभूत सुविधाएं पहुंचाने का प्रयास करूंगा.
बता दें कि अजय मौर्या बीजेपी और संघ के पुराने कार्यकर्ता हैं. वो बूथ अध्यक्ष, दो बार मंडल मंत्री भी रहे चुके हैं. वो सीएम पुष्कर सिंह धामी के काफी करीबी माने जाते हैं. बीजेपी, संघ के प्रति निष्ठा और सीएम के करीबी होने के कारण बीजेपी ने उन्हें अपना प्रत्याशी बनाया था. सूत्रों की माने तो नाम की घोषणा होने से पहले ही उन्होंने 30 जिला पंचायत सदस्यों ने समर्थन दें दिया था.
इनपुट- वेद प्रकाश यादव
उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, सात जिलों आज कक्षा एक से 12वीं तक स्कूलों में छुट्टी का ऐलान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















