जौनपुर: छेड़खानी के विवाद में दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, एक युवक की मौत
जौनपुर में छेड़खानी की एक घटना ने उस वक्त बड़ा रूप ले लिया जब दो पक्ष आमने सामने आ गये. विवाद इस कदर बढ़ा कि दोनों पक्षों में जमकर ईंट-पत्थर और लाठी-डंडे चले. इस दौरान कई लोग घायल हो गये और एक युवक की मौत तक हो गयी.

जौनपुर. जौनपुर के बदलापुर थानांतर्गत ढेमा गांव में गुरुवार की रात किशोरी से छेड़खानी का विरोध करने पर एक युवक की हत्या कर दी गई. किशोरी शौच से लौट रही थी. तभी घात लगाए युवकों ने छींटाकशी शुरू कर दी, जिस पर विवाद शुरू हो गया. मारपीट में घायल हुए युवक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. घटना के बाद पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर दो को गिरफ्तार कर लिया है.
छेड़खानी के विवाद में दो पक्षों के बीच चले लाठी-डंडे
बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के ढेमा गांव में गुरुवार की रात लग्भग 9 बजे बस्ती की लड़की शौच के बाद घर जा रही थी. इसी बीच गांव के कुछ युवक लड़की पर छींटाकशी करने लगे. गांव के ही दिनेश ने इसका विरोध किया. इसी को लेकर विवाद होने के बाद मारपीट हो गई. देखते ही देखते दो पक्षों में लाठी-डंडे व ईंट-पत्थर चलने लगे. इस दौरान दिनेश चौहान सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को सीएचसी बदलापुर में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान दिनेश की मौत हो गई.
हत्या की खबर से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दो को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकियों की तलाश में टीम दबिश दे रही है.
ये भी पढ़ें.
रायबरेली: पुरानी रंजिश में आधा दर्जन लोगों ने अधेड़ पर किया धारदार हथियारों से हमला, मौत
Source: IOCL





















