सुरक्षागार्ड ने दिखाई दिलेरी, लूटपाट करने आए बदमाशों से भिड़े... एक को दबोचा
पुलिस अन्य बदमाशों की तलाश में जुटी है। हालांकि पुलिस इस वारदात में केवल दो बदमाशों के शामिल होने की बात कह रही है और मामला भी चोरी में दर्ज किया गया है।

नोएडा, एबीपी गंगा। दनकौर में सुपरटेक कंपनी की निर्माणाधीन साइट पर बुधवार रात हथियारों से लैस सात बदमाशों ने धावा बोल दिया। लूटपाट के इरादे से आए बदमाश साइट पर रखे लोहे के सामान और अन्य निर्माण सामग्री को वाहन में लाद रहे थे। तभी बंधक बने एक सुरक्षागार्ड ने सीटी बजा दी। जिसके बाद सीटी की आवाज सुनकर अन्य सुरक्षागार्ड भी आ गए और बदमाशों से भिड़ गए। इस बीच बदमाश वाहन में लदा माल लेकर फरार हो गए, लेकिन एक बदमाश पकड़ा गया और उसकी धुनाई कर दी।
वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अन्य बदमाशों की तलाश में जुटी है। हालांकि पुलिस इस वारदात में केवल दो बदमाशों के शामिल होने की बात कह रही है और मामला भी चोरी में दर्ज किया गया है।
पारसौल गांव के रहने वाले सुरक्षाकर्मी चंद्रपाल ने बताया कि बुधवार रात वह कंपनी के गेट पर ड्यूटी कर रहा था। रात लगभग एक बजे सात बदमाश कंपनी में आ धमके। बदमाशों ने हथियार दिखाकर गार्ड को बंधक बना लिया। उसने बताया बदमाशों ने सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट भी की। फिलहाल पकड़े गए बदमाश को पुलिस के पास सौंप दिया है। उसकी पहचान निशांत निवासी ऊंची दनकौर के रूप में हुई। वहीं कंपनी के सुपरवाइजर ऋषिपाल की शिकायत पर पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















