Chhath Puja 2022: छठ पूजा के लिए सजाए गए गाजीपुर के गंगा घाट, एक्टिव मोड में रखे गए नाव समेत गोताखोर
जनपद के सभी 34 गंगा घाट जहां पर छठ पूजा का आयोजन होता है वहां पर गंगा घाट की बैरिकेंडिंग कर दी गई है. जनपद के सभी घाटों के लिए कुल 75 नाव को एक्टिव मोड में रखा गया है.

UP News: गाजीपुर (Ghazipur) में गंगा के घाटों को छठ पूजा (Chhath Puja) के लिए सजा दिया गया है. घाट में प्रवेश के लिए आकर्षक गेट बनाए गए हैं और इसके अलावा लाइटिंग की भी व्यवस्था की गई है. इस बार गंगा (River Ganga) के जलस्तर में बढ़ोतरी हुई इसलिए घाटों की बैरिकेडिंग रस्सी के सहारे की गई है ताकि कोई भी व्रती महिला उस रस्सी के आगे ना बढ़े. इसके अलावा घाट पर नाव और गोताखोरों की विशेष व्यवस्था भी की गई है.
एक्टिव मोड में रखे गए हैं 75
जनपद में पिछले दिनों गंगा नदी में बाढ़ आई थी. एक महीने बाद भी स्थिति सामान्य नहीं हुई है. जनपद के सभी गंगा घाटों पर सामान्य से अधिक पानी है जो छठ पूजा व्रत धारियों और जिला प्रशासन के लिए चुनौती बनी हुई है. इसी के मद्देनजर जिला प्रशासन ने पूरी तरह से कमर कस ली है. जनपद के सभी 34 गंगा घाट जहां पर छठ पूजा का आयोजन होता है वहां पर गंगा घाट की बैरिकेंडिंग कर दी गई है. जनपद के सभी घाटों के लिए कुल 75 नाव को एक्टिव मोड में रखा गया है जिस पर गोताखोर, पुलिसकर्मी, आपदा मित्र सहित राहत बचाव कार्य करने वाले लोग शामिल रहेंगे. इसके अलावा गंगा घाटों पर सजावट की व्यवस्था के साथ ही साफ-सफाई और महिलाओं के कपड़े चेंज करने के लिए दो-दो चेंजिंग रूम भी बना दिए गए हैं.
अनाउन्समेंट सेंटर भी बनाए गए हैं
तहसीलदार अभिषेक कुमार ने बताया कि बाढ़ का पानी पूरी तरह से उतर नहीं पाया है इसलिए सबसे बड़ी चुनौती इसी से मिली है. इसके लिए हम लोगों ने नदी में बैरिकेडिंग करके खतरे का निशान लगाया है. पूरे शहर के सारे घाटों को मिलाकर 75 नावों को एक्टिव रखा जाएगा, जिस पर गोताखोर, पुलिसकर्मी, आपदा मित्र और लेखपाल रहेंगे. इसके अलावा साफ-सफाई की पर्याप्त व्यवस्था की गई है. महिलाओं के लिए दो चेंजिंग रूम बनाए गए हैं. जिला प्रशासन औऱ स्थानीय समिति का अनाउन्समेंट सेंटर भी बनाया गया है. पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था की गई है.
ये भी पढ़ें -
Aligarh: अलीगढ़ में 15 साल में बनी सड़क अगले दिन ही उखड़ी, स्थानीय लोगों ने किया प्रदर्शन
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















