भाजपा के पूर्व विधायक के बेटे पर लगा पत्नी की हत्या का आरोप, पुलिस बोली- होगी कार्रवाई
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में थाना कोतवाली क्षेत्र निवासी भाजपा के पूर्व विधायक अजय कुमार पोइया के बड़े बेटे के खिलाफ उसकी पत्नी के परिजनों ने हत्या का मामला दर्ज कराया है।

मथुरा, एजेंसी। भाजपा के पूर्व विधायक अजय कुमार पोइया के बड़े बेटे के खिलाफ पत्नी की हत्या का मामला दर्ज किया गया है। उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में थाना कोतवाली क्षेत्र निवासी भाजपा के पूर्व विधायक अजय कुमार पोइया के बड़े बेटे के खिलाफ उसकी पत्नी के परिजनों ने हत्या का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने प्राथमिक जांच के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
पुलिस के अनुसार मंगलवार की शाम भाजपा के गोवर्धन (सु) क्षेत्र से विधायक रह चुके अजय कुमार की बहू सीमा पोइया का शव उनके कमरे में पंखे से लटका मिला था, लेकिन दरवाजा बाहर से खुला था। घटना के वक्त पूर्व विधायक और उनकी पत्नी चंद्रवती पोइया घर पर नहीं थे। वे एक हादसे में चोटिल होने के कारण इन दिनों निजी अस्पताल में भर्ती हैं। उन दोनों के अलावा परिवार के अन्य सदस्य घर पर थे। वे सभी इस मामले को आत्महत्या का मामला बता रहे थे।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचीं मृतका की मां और बहनों ने आरोप लगाया था कि उसने खुदकुशी नहीं की है बल्कि उसे मारकर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई है। कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच में पति की भूमिका का पता चलने पर गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























