Chandauli: गर्लफ्रेंड का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करना पड़ा भारी, प्रेमी ने दोस्त संग मिलकर उतारा मौत के घाट
चंदौली में पुलिस ने कैशर हत्याकांड का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और वारदात में शामिल हथियार भी बरामद कर लिया है.

Murder Case in Chandauli: चंदौली पुलिस ने वारदात के 24 घंटे में कौशर हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. पुलिस के मुताबिक दोस्तों ने ही चाकू मार कर हत्या को अंजाम दिया था. दोनों आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने वारदात में शामिल हथियार और चाकू बरामद कर लिया है. चंदौली एसपी अंकुर अग्रवाल ने प्रेस वार्ता में सनसनीखेज घटना से पर्दा हटाया. उन्होंने बताया कि कल शिवाला गांव के पास युवक का शव बरामद हुआ था. मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने अस्पताल भेज दिया और मामला दर्ज तहकीकात में जुट गई.
गर्लफ्रेंड का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करना पड़ा महंगा
तफ्तीश में मृतक की पहचान कैशर के रूप में हुई. कैशर की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी थी. कैशर एक युवती का अश्लील वीडियो बनाकर पास रखे हुए था. युवती हत्यारोपी शहनवाज की गर्लफ्रेंड थी. शहनवाज गर्लफ्रेंड से प्यार करता था. अश्लील वीडियो दिखाकर कैशर शहनवाज को ब्लैकमेल करने लगा. गुरुवार की रात तीनों दोस्त शाहनवाज, शाहबुद्दीन और कैशर एक जगह इकठ्ठा होकर जमकर शराब पी. नशे में मृतक कैशर ने अश्लील वीडियो की चर्चा शुरू कर दी. बात बढ़ते- बढ़ते कहासुनी तक पहुंच गयी.

बॉयफ्रेंड ने शराब पार्टी के बाद दोस्त संग चाकू से ली जान
शहनवाज और शाहबुद्दीन ने चाकू निकाला और कैशर पर धावा बोल दिया. चाकू के वार को कैशर बर्दाश्त नहीं कर सका और मौके पर दम तोड़ दिया. वारदात के बाद दोनों आरोपी शव को ठिकाने लगाकर चलते बने. मृतक के शरीर पर कई जगह निशान पाए गए थे. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस तफ्तीश में जुटी हुई थी. मुखबिर से सूचना मिली कि कैशर की हत्या करने वाले आरोपी दुल्हीपुर के पास एफसीआई गोदाम वाले रास्ते से भागने की फिराक में हैं. पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























