कैश कांड: जस्टिश यशवंत वर्मा का इलाहाबाद HC में विरोध तेज, 5वें दिन भी वकीलों की हड़ताल जारी
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल तिवारी ने बताया कि आज शाम चार बजे एक बार फिर हाईकोर्ट के लाइब्रेरी हॉल में कार्यकारिणी की बैठक होगी, जिसमें बार एसोसिएशन के पुराने पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया है.

UP News: भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति जस्टिस यशवंत वर्मा का तबादला कर दिया गया है. वहीं इसका विरोध कर रहे इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकीलों की हड़ताल फिलहाल जारी है. वकीलों की हड़ताल का आज पांचवां दिन है. देर रात हुई बार एसोसिएशन कार्यकारिणी की बैठक बेनतीजा रही है.
जस्टिस यशवंत वर्मा के मुद्दे पर ही हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने कार्यकारिणी की बैठक बुलाई थी. दिल्ली से लौटने के बाद अध्यक्ष सीनियर एडवोकेट अनिल तिवारी के आवास पर देर रात लगभग 2 घंटे बैठक चली. इस बैठक में हड़ताल को आगे जारी रखने के लिए आपसी सहमति नहीं बन पाई है.
वहीं बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल तिवारी ने बताया कि आज शाम चार बजे एक बार फिर हाईकोर्ट के लाइब्रेरी हॉल में कार्यकारिणी की बैठक होगी, जिसमें बार एसोसिएशन के पुराने पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया है. हड़ताल के मुद्दे पर आगे की रणनीति शनिवार की शाम मीटिंग में तय की जाएगी.
शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार
हालांकि बार एसोसिएशन ने यह साफ कर दिया है कि बार एसोसिएशन जस्टिस यशवंत वर्मा के तबादले पर अपना विरोध जारी रखेगा. अध्यक्ष अनिल तिवारी ने जस्टिस यशवंत वर्मा के तबादले की तीखी आलोचना की है. उन्होंने कहा है कि जस्टिस यशवंत वर्मा का इलाहाबाद हाईकोर्ट में ट्रांसफर किया जाना 'भारत की न्यायपालिका के लिए सबसे काला दिन' है.
कैश कांड: जस्टिस यशवंत वर्मा के शपथ ग्रहण का बहिष्कार करेंगे इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकील
बार एसोसिएशन जस्टिस वर्मा के शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार करेगा. पांच दिन से चल रही बेमियादी हड़ताल को लेकर शनिवार शाम बैठक में फैसला होगा. बता दें कि जस्टिस यशवंत वर्मा के घर आग लगने के बाद उनके घर से कैश बरामद किया गया था, जिसके बाद उनको लेकर विवाद जारी है.
इस बीच शुक्रवार को केंद्र सरकार ने उन्हें इलाहाबाद हाईकोर्ट ट्रांसफर किए जाने को मंजूरी दे दी है. जबकि इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकीलों ने केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवान से मिलकर विरोध जताया था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























