Watch: तेज बहाव में तिनके की तरह बह गई कार, महंगी पड़ी लापरवाही, डरा देने वाला वीडियो वायरल
Uttarakhand Viral Video: उत्तराखंड में भारी बारिश की वजह से जगह जगह बाढ़ आ गई है. ऐसे में देहरादून में एक कार पानी के तेज बहाव में फंस गई और देखते ही देखते नाले में बह गई. देखिए वायरल वीडियो.

Uttarakhand News: उत्तराखंड में पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश की वजह से हर ओर तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है. नदियों और नालों में जलस्तर बढ़ने से जगह-जगह बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. इस बीच देहरादून के विकासनगर से एक खतरनाक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक कार तेज बहाव में तिनके की तरह बहती नजर आ रही है.
अचानक जलस्तर बढ़ने से तेज धारा में फंसी कार
जानकारी के अनुसार, विकासनगर इलाके में भारी बारिश के बाद एक नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया. इसी दौरान एक कार चालक अपनी गाड़ी लेकर बहाव वाले रास्ते से गुजरने की कोशिश कर रहा था. लेकिन जैसे ही कार पानी में आगे बढ़ी, तेज धारा ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. देखते ही देखते कार बेकाबू होकर बहने लगी.
View this post on Instagram
नजारे को देख लोग दहशत में
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कार तेज बहाव में इधर-उधर टकराती हुई बह रही है. आस-पास खड़े लोग इस नजारे को देखकर दहशत में आ गए और चालक को बचाने की कोशिश करने लगे. गनीमत रही कि स्थानीय लोगों की मदद से चालक को समय रहते बाहर निकाल लिया गया, वरना बड़ी दुर्घटना हो सकती थी.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इसे देखकर हैरान हैं कि किस तरह एक छोटी सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती थी. पुलिस और प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बारिश के मौसम में किसी भी हालत में उफनती नदियों या नालों को पार करने की कोशिश न करें.
ये भी पढ़ें-
Watch: सड़क पार कर रहे ट्रैक्टर को बस ने मारी टक्कर, हवा में उछला, खौफनाक वीडियो वायरल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















