Bulandshahr: पंजाबी सिंगर काका के कार्यक्रम में पुलिल ने भांजी लाठियां, मची भगदड़
Bulandshahr: पंजाबी सिंगर काका के कार्यक्रम स्थल पर भीड़ को संभालने के लिए पुलिस को हल्के बल का प्रयोग करना पड़ा, लाठी भी चलानी पड़ी जिसके कारण भगदड़ मच गई.

Bulandshahr Punjabi Singer Kaka: बुलंदशहर (Bulandshahr) में लगी जिला प्रदर्शनी में एक अप्रैल की रात हुई पंजाबी सिंगर काका (Punjabi Singer Kaka) की नाइट को देखने के लिए हजारों की संख्या में दर्शक पहुंच गए. पंजाबी नाइट (Punjabi Night) में पहुंचे दर्शकों ने पंजाबी सिंगर काका की एक झलक पाने की दीवानगी इस कदर दिखी की लोग पेड़ों पर चढ़े नजर आए. सिंगर काका ने भी अपने पंजाबी गानों से नाइट में चार चांद लगा दिए. काका ने अपने दर्शकों का भी पूरा ध्यान रखते हुए सभी का इस्तकबाल किया और अपनी आवाज का जादू बखेरते हुए नाइट में पहुंचे दर्शकों को नाचने पर मजबूर कर दिया.
कार्यक्रम स्थल पर मच गई भगदड़
काका के गानों पर लोग नाचते नजर आए वहीं पुलिस प्रशासन की तरफ से भी पंजाबी नाइट को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. लेकिन, पंजाबी सिंगर काका की दीवानगी बुलंदशहर वासियों के सिर इस कदर चढ़ी की पुलिस प्रशासन की उम्मीद से ज्यादा लोग कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए. भीड़ को संभालने के लिए पुलिस को हल्के बल का प्रयोग करना पड़ा, लाठी भी चलानी पड़ी जिसके कारण कार्यक्रम स्थल पर भगदड़ मच गई. हालांकि, पुलिस ने व्यवस्था संभाल ली और किसी प्रकार की कोई हानि नहीं हुई. नाइट देखने परिवार के साथ छोटे-छोटे बच्चे भी आए हुए थे.

मौजूद थे अधिकारी
एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी का कहना है कि नुमाइश के प्रोग्राम के दौरान पर्याप्त पुलिस व्यवस्था कराई गई थी. वहां कुछ लोग दीवारों और पेड़ पर चढ़ने की कोशिश कर रहे थे, उनको हटाने के लिए पुलिस ने हल्का डंडा पटका था. लाठीचार्ज वगैरह की घटना वहां पर नहीं की गई है, शांतिपूर्वक कार्यक्रम हुआ था. इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी सीपी सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट मीनू राणा एडीएम प्रशासन प्रशांत कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें:
UP News: एटा में चला सीएम योगी का बुलडोजर, सरकारी जमीन पर चल रहे ईंट भट्ठे को तोड़कर कब्जे में लिया
Source: IOCL






















