Budget 2020 जानिये एक नजर में किसके बढ़े दाम, क्या हुआ सस्ता ये रही लिस्ट
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने वर्ष 2020-21 के लिये आम बजट पेश कर दिया है। आम लोगों को बजट से काफी उम्मीद होती है, वे जानना चाहते हैं कि किन उत्पादों के दाम बढ़ें, क्या सस्ता हुआ

नई दिल्ली, एबीपी गंगा। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को वित्त वर्ष 2020-21 के लिए केंद्रीय बजट पेश कर दिया। बजट में कोशिश की गई कि हर वर्ग के लिये कुछ न कुछ जरूर रखा जाये। टैक्स स्लैब में बदलवा किया गया है। किसान, रेलवे, शिक्षा जैसे क्षेत्रों के लिये तमाम घोषणाएं की गईं हैं। रेलवे की बात की जाये तो 'तेजस' जैसी और ट्रेन देश में ही बनाने एवं चलाने का एलान किया गया है। तेजस को प्रमुख पर्यटन स्थलों से जोड़ा जाएगा। 'किसान रेल' चलाई जाएगी। पीपीपी मॉडल के तहत 150 निजी यात्री ट्रेनें चलेंगी।
रिकॉर्ड बनाते हुये वित्त मंत्री ने अबतक का सबसे लंबा भाषण दिया है। तकरीबन 2 घंटे 40 मिनट तक उन्होंने बजट भाषण पढ़ा। इस बीच उन्होंने अपनी बातों को शरो शायरी के माध्यम से पुरजोर तरीके से रखा। हम आपको बताते हैं कि बजट में आम जनता को क्या मिला, क्या सस्ता हुआ, क्या महंगा हुआ।
ये हुआ सस्ता
-रॉ सुगर -स्किम्ड मिल्क - सोया फाइबर - सोया प्रोटीन - कृषि-पशु आधारित उत्पाद - प्यूरीफाइड टेरिफैलिक एसिड (PTA) - अखबार का कागज -कोट्ड पेपर
महंगे होनेवाले उत्पाद
- फुटवेयर -फर्नीचर -सिगरेट, तंबाकू उत्पाद -स्टील, कॉपर -कुछ टॉयज -कुछ मोबाइल उपकरण
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















