अमेरिका के टैरिफ पर बसपा सुप्रीमो मायावती की पहली प्रतिक्रिया, मोदी सरकार से जताई ये उम्मीद
UP Politics: बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती भारत पर टैरिफ लगाए जाने पर कहा कि केंद्र सरकार इस चुनौती को अवसर और आत्मनिर्भरता में बदल देगी और भारत की अर्थव्यवस्था पर असर नहीं पड़ने देगी.

बहुजन समाज पार्टी क मुखिया मायावती ने अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए टैरिफ पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने उम्मीद जताई की कि केंद्र सरकार इस चुनौती को अवसर व आत्म निर्भरता में बदलकर देश की अर्थव्यवस्था को प्रभावित नहीं होने देगी.
बसपा सुप्रीमो ने एक्स पर लिखा- ’मित्र’ देश बताने के बावजूद अमेरिकी राष्ट्रपति श्री डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा भारतीय आयात पर कल दिनांक 1 अगस्त से 25 प्रतिशत शुल्क तथा रूस से तेल आयात करने पर पेनाल्टी लगाने की भी नई उभरी चुनौती को केन्द्र सरकार इसे अवसर एवं आत्मनिर्भरता में बदलकर देश की अर्थव्यवस्था को प्रभावित नहीं होने देगी.
मायावती ने सरकार को दी सलाह
इसको लेकर देश को दिये गये इस आश्वासन पर कि ’किसान, छोटे व मंझोले उद्योग और राष्ट्रहित से कोई समझौता नहीं करेगी’, इस पर सरकार खरी उतरकर दिखाएगी भी, ऐसी देश को आशा.
भारत दुनिया की सबसे बड़ी जनसंख्या वाला अधिकतर ग़रीबों और मेहनतकश लोगों का देश है, जिसे हर हाथ को काम देने वाली श्रम शक्ति के बल पर देश को आगे बढ़ाने की नीति बनाकर उस पर सही से अमल किया जाये तो देश निश्चय ही आत्मनिर्भरता के साथ-साथ ’सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय’ वाला सुखी व सम्पन्न देश बन सकता है, जिसमें ही संविधान के मानवतावादी एवं कल्याणकारी उद्देश्य के हिसाब से जन व देशहित पूरी तरह से निहित है व यह सुरक्षित भी रह सकता है.
अखिलेश यादव ने बताए भारत के बुरे दिन
अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए टैरिफ को लेकर जमकर सियासत देखने को मिल रही है. कांग्रेस समेत तमाम विरोधी दल इस मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार को घेर रहे हैं. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सवाल उठाते हुए इसे भारत के बुरे दिन की शुरुआत तक बता दिया. उन्होंने कहा कि आखिर ग्यारह सालों से दोस्ती की बात हो रही थी उसका क्या हुआ जो आज ये दिन देखने को मिल रहे हैं.
'ये भारत के बुरे दिनों की शुरुआत..', ट्रंप के टैरिफ ऐलान पर अखिलेश यादव ने साधा निशाना
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















