अशोक सिद्धार्थ के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती की रडार में आए ये नेता, जल्द हो सकती है बड़ी कार्रवाई
Mayawati: बसपा सुप्रीमो मायावती इन दिनों एक्शन मोड में है, खबरों की मानें तो आकाश आनंद के ससुर के बाद बसपा सुप्रीमों कई और नेताओं पर भी कार्रवाई कर सकती है. इसकी वजह भी सामने आई है.

BSP Chief Mayawati: बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने भतीजे आकाश आनंद के ससुर अशोक सिद्धार्थ को पार्टी से बाहर निकाल दिया है. उनके इस फैसले के बाद पूरी पार्टी में हड़कंप मच गया है. बसपा सुप्रीमो इन दिनों राष्ट्रीय स्तर पर तमाम पदाधिकारियों और प्रभारियों के साथ बैठक कर पार्टी की रिपोर्ट ले रही है. सूत्रों की माने कई नेताओं ने मायावती से कुछ नेताओं को लेकर शिकायत की है और उन पर टीम भावना से काम करने की बजाय अपना एजेंडा चलाने की कोशिश करने का आरोप लगाया है. ऐसे में माना जा रहा है कि मायावती कई और नेताओं पर भी कार्रवाई कर सकतीं हैं.
बसपा सुप्रीमो ने 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी को मजबूत करने में जुटी है. इन दिनों वो दिल्ली में रहकर अलग-अलग पदाधिकारियों और नेताओं से मुलाक़ात कर रही है और पार्टी को लेकर रिपोर्ट ले रही हैं. इससे पहले उन्होंने 29 जनवरी को दिल्ली में देश के सभी राज्यों के पदाधिकारियों और नेताओं के साथ बैठक की थी और पार्टी की ताक़त बढ़ाने व संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया. इस दौरान उन्होंने पार्टी को लेकर सभी नेताओं से उनका फीडबैक भी लिया हैं
बसपा सुप्रीमो से कई नेताओं की शिकायत
सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में राज्य के कई नेताओं ने प्रदेश प्रभारियों के काम करने के तौर तरीके और रवैये को लेकर मायावती से शिकायत की थी. उन्होंने बताया कि कई बड़े नेता पार्टी को मज़बूत करने की बजाय अपना एजेंडा चलाने पर जोर दे रही है जिसकी वजह से टीम भावना से काम नहीं हो रहा और पार्टी जमीनी स्तर पर मजबूत नहीं हो पा रही है. पुराने नेताओं को तरजीह नहीं दी जा रही है. कई लोग नहीं चाहते कि बसपा में पुराने नेताओं की बात को तवज्जो दी जाए. इसलिए लखनऊ की जगह दिल्ली को सत्ता का केंद्र बनाने की कोशिश हो रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आकाश आनंद के ससुर अशोक सिद्धार्थ पर भी इसी के चलते कार्रवाई हुई है. मायावती की नजर उन नेताओं पर है जो पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं. ऐसे नेताओं को चिन्हित भी कर लिया गया है. माना जा रहा है कि आने वाले दिनों को बसपा सुप्रीमो कई और नेताओं पर भी कार्रवाई कर सकती है.
'ऐसे युवा को ठीक करना पड़ेगा', रणवीर अल्लाहबादिया विवाद पर अपर्णा यादव की तीखी प्रतिक्रिया
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















