यूपी में अब वर्चस्व की राजनीति! आज अपने गांव पहुंचेंगे बृजभूषण शरण सिंह, करेंगे शक्ति प्रदर्शन
Brij Bhushan Sharan Singh News: अयोध्या एयरपोर्ट पर बृजभूषण शरण सिंह 11:30am बजे पहुंचेंगे. अयोध्या एयरपोर्ट से लेकर अयोध्या और अयोध्या से लेकर उनके गाँव विष्णोहरपुर तक स्वागत की तैयारी की गई है.

UP News: कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह पोक्सो मामले में बरी होने के बाद आज मंगलवार (27 मई) को अपने क्षेत्र और गाँव पहुंच रहे हैं. आज अयोध्या एयरपोर्ट पर बृजभूषण शरण सिंह 11:30am बजे पहुंचेंगे. अयोध्या एयरपोर्ट से लेकर अयोध्या और अयोध्या से लेकर उनके गाँव विष्णोहरपुर तक स्वागत की तैयारी की गई है.
इसके अलावा गोंडा समेत आसपास के कई जिलों से हजारों की संख्या में उनके समर्थक अयोध्या एयरपोर्ट पहुंच रहे है. एयरपोर्ट से सीधे अपने समर्थकों सहित वो हनुमानगढ़ी जाकर दर्शन पूजन करेंगे, इसके बाद अपने गांव पहुंचकर समर्थकों को संबोधित करेंगे. रास्ते में जगह-जगह उनके समर्थक ढोल नगाड़े और फूल-मालाओं से उनका स्वागत करेंगे
क्षेत्र में अपनी शक्ति का प्रदर्शन करेंगे पूर्व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह
कोर्ट से पोक्सो एक्ट से बरी होने के बाद अपने क्षेत्र पहुंच रहे बृजभूषण शरण सिंह अपनी शक्ति का प्रदर्शन करेंगे और इस बात को अपने लोगों तक पहुंचाएंगे कि वो बार-बार कहते रहे है कि उन्हें राजनैतिक साजिश के तहत फंसाया गया था जिसे कल कोर्ट ने भी माना. एक बार फिर अपने वर्चस्व को साबित करने की पुरजोर कोशिश करेंगे.
दिल्ली पुलिस ने 15 जून 2023 को दायर की थी कैंसिलेशन रिपोर्ट
बता दें कि पाटियाला हॉउस कोर्ट ने बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ चल रहे पॉक्सो केस को बंद कर दिया है. इसके साथ ही पटियाला हाउस कोर्ट ने दिल्ली पुलिस द्वारा पॉक्सो मामले दाखिल कैंसिलेशन रिपोर्ट स्वीकर की है. दिल्ली पुलिस ने मामले में कैंसिलेशन रिपोर्ट 15 जून 2023 को दायर की थी और इस सुनवाई के दौरान शिकायतकर्ता द्वारा पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट का विरोध नहीं किया था. इससे पहले 1 अगस्त 2023 को कथित पीड़िता और उसके पिता ने मामले में पुलिस की रिपोर्ट पर कोई आपत्ति नहीं जताई थी और पुलिस जांच से संतुष्टि जताई थी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















