बॉलीवुड की बड़ी बहन सुपरहिट तो वही छोटी बहन हुई सुपरफ्लॉप, कौन हैं ये
बॉलीवुड की दुनिया ऐसी है जहां पर आपके अभिनय के साथ आप किस्मत भी अच्छी होनी चाहिए, क्योकि बॉलीवुड की इस दुनिया में कुछ लोगो को आने का मौका ही नही मिल पाता तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते है जो बॉलीवुड में कदम तो रखते है, लेकिन कुछ खास कमाल नही कर पाते।

एंटरटेनमेंट डेस्क। वैसे तो आपने बॉलीवुड की कई जोड़ियों के बारे में सुना होगा, लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसी जोड़ियों के बारे में बताएंगे। जो असल जिंदगी में एक साथ तो बहुत अच्छी है, लेकिन बात जब फिल्मों की आती है तो उनका एक जोड़ीदार बिछड जाता है। आज हम आपको बाएंगे बॉलीवुड की उन बहनों के बारे में जो रीयल लाइउ में सगी बहने है, लेकिन बात जब आ जाएं फिल्म करियर की तो बड़ी बहन ने तो बहुत नाम कमाया है और वही छोटी बहन पूरी तरह से फ्लॉप रही है।
शिल्पा शेट्टी और शमिता शेट्टी

शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड में जाना-माना चेहरा है। सिर्फ फिल्मों में ही नही बल्कि टीवी जगत से लेकर हॉलीलुड तक में वो अपना जादू चला चूकि हैं। भले ही शिल्पा ने फिल्मों से दूरी बना ली हो, लेकिन इसके बावजूद भी कई रीयलाटी शो में बतौर जज बनकर नजर आई है। इसके अलावा वो अपनी फिटनेस को लेकर भी जानी जाती है। वहीं बात करें उनकी बहन की शमिता शेट्टी की तो उन्होंने फिल्म 'मोहब्बतें' से बॉलीवुड में अपने करियर की शूरुआत की थी। जिसके बाद वो और भी कुछ फिल्मों में नजर आई थीं, लेकिन उनको फिल्मों में वो पहचान नहीं मिल पाई जो उनकी बहन शिल्पा शेट्टी को मिली है। जहां शिल्पा शेट्टी फिल्मों में सुपरहिट रही वही उनकी बहन सुपरफ्लॉप रही।
काजोल मुखर्जी और तनिशा मुखर्जी

काजोल 90 के दश्क की टॉप अभिनेत्रीयों में से एक है। उनका फिल्मी करियर काफी अच्छा रहा। उन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी, लेकिन बात करें उनकी छोटी बहन तनिशा मुखर्जी की तो वो फिल्मों के मामले में काफी पीछे रह गईं। तनिशा मुखर्जी ने बॉलीवुड में डेब्यू फिल्म नील एन निक्की से किया था। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। तनिशा मुखर्जी का कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाईं। जिसके चलते उन्होंने फिल्मों से किनारा कर लिया।
मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा

मलाइका अरोड़ा एक ऐसी अदाकारा है जो 46 साल की उम्र में भी अपनी हॉटनेस से लोगो को अपना दीवाना बनाए हुए हैं। मलाइका भले ही फिल्मों में काम न करती हो, लेकिन अपने आइटम डांस का वजह से वो हमेशा खबरों में बनी रहती हैं। इसके अलावा वो कई रियलाटी शो में बतौर जज नजर भी आती है। बात करें उनकी छोटी बहन अमृता अरोड़ा की तो वो भी बॉलीवुड में खुद खास कमाल नहीं कर पाईं। अमृता अरोड़ा बॉलीवुड में बुरी तरह फ्लॉप रही। जिसके बाद अमृता ने भी फिल्मों से दूरी बना ली।
डिंपल कपाड़िया और सिंपल कपाड़िया

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया ने पहली फिल्म बॉबी से ही कमाल कर दिया था। डिंपल कपाड़िया का फिल्मी करियर काफी अच्छा रहा। यहां तक कि अब भी वो फिल्में कर रही है। मगर उनकी बहन सिंपल कपाड़िया ने फिल्म अनुरोध से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की, लेकिन ये फिल्म कुछ कमाल नही कर पाई वो बॉलीवुड में सुपर फ्लॉप हिरोइन साबित हुई।
टिवंकल खन्ना और रिंकी खन्ना

टिंवंकल खन्ना भी अपने समय की टॉप हीरोइन एक्ट्रेस में से एक हुआ करती थी। उन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं। लोगो ने उन्हें खासा पसंद भी किया। आज भले ही वो फिल्मों में काम न करती हो, लेकिन बतौर लेखिका और अक्षय कुमार की पत्नी होने के नाते वो खबरों में छाई रहती है। बात करे टिवंकल की छोटी बहन रिंकी खन्ना की तो शायद ही आपने इनका नाम सुना हो रिंकी खन्ना ने गोविंदा के साथ जिस देश में गंगा रहता है फिल्म में काम किया था। इसके अलावा वो और भी कई फिल्मों में दिखाई दी, लेकिन उन फिल्मों से उनको वो सफलता नही मिली जो उनके करियर उनको मिलनी चाहिए थी। रिंकी खन्ना बॉलीवुड में बुरी तरह साबित हुई।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















