'मसकली 2.0' के सिंगर सचेत टंडन ने कहा, मैं दर्शकों की राय का सम्मान करता हूं
सिंगर सचेत टंडन ने 2009 के एआर रहमान के हिट गाने 'मसकली' के रीक्रिएटेड वर्जन में आवाज दी है। इस गाने की जमकर आलोचना हो रही है

हाल ही में सोनम कपूर और अभिषेक बच्चन की फिल्म दिल्ली 6 का सुपरहिट गाना मसकली रीक्रिएट किया गया था, जिसपर गाने के कंपोजर एआर रहमान और उनकी टीम ने काफी नाराजगी जताई थी।सिंगर सचेत टंडन ने 2009 के एआर रहमान के हिट गाने 'मसकली' के रीक्रिएटेड वर्जन में आवाज दी है। इस गाने की जमकर आलोचना हो रही है। उन्होंने नए वर्जन के तरीके को लेकर आने वाली सभी आलोचनाओं पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि वह दर्शकों की राय का सम्मान करते हैं।

सचेत ने नए गाने 'मसकली 2.0' के बारे में कहा, "यह तनिष्क बागची का गीत है और मुझे इसे गाने के लिए इसके रचनाकारों ने कहा था। मुझे गीत का हिस्सा बनने की खुशी थी और मैं अब भी खुश हूं कि निर्माताओं ने मेरे बारे में सोचा। लेकिन अंतिम निर्णय हमेशा जनता के हाथों में होता है। यह पूरी तरह से उनके ऊपर है कि उन्हें वह गीत पसंद आता है या नहीं। एक विशेष गीत पसंद है या नहीं और मैं उनकी राय का सम्मान करता हूं।"

टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















