बॉलीवुड की 'क्वीन' कंगना रनौत रीयल लाइफ में भी है झांसी की रानी
कंगना रनौत ने ग्लैमर की दुनिया से आकर्षित हो कर अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी और कई सौन्दर्य प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर मॉडलिंग की दुनिया में रास्ता बनाया।

कंगना रनौत अपने बोल्ड अवतार और लापरवाह रवैये से लाइम लाइट में छाई हुई रहती है, बल्कि ये ही नहीं वो अपने अलग-अलग कई लुक्स को फ्लॉन्ट करती हुई भी दिखाई देती हैं। कंगना रनौत अपने करियर के शुरुआती दौर में अपने फैशन सेंस के लिए पहचानी जाती थीं। एक इंटरव्यू में कंगना ने बताया की ‘जब मैंने अपने करियर की शुरुआत की थी तो मुझे मेरे फैशन सेंस के लिए जज किया गया था। मैं पहाड़ों से थी, इसलिए मैंने अलग तरह के कपड़े पहने, अगर आपको एक निश्चित तरीके से लॉन्च नहीं किया जाता तो आप निश्चित रूप से तैयार नहीं होते हो और फिर आपकी यात्रा दूसरों से थोड़ी अलग होती है।

कंगना फिल्म जगत की एक जानी मानी अभिनेत्री है। इन्होने बहुत कम उम्र में अच्छे किरदार निभाए और इन्हें नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया है। कंगना रनौत ने फिल्म गैंगस्टर फिल्म से अपने कदम फिल्मी जगत में रखे और कई बेहतर फिल्मो में काम भी किया और अपनी अभिनय की कला का प्रदर्शन किया। कंगना रनौत ने कम उम्र में फैशन के साथ काफी एक्सपेरिमेंट किया और एक अपना अलग ही ट्रेंड को जन्म दिया चाहे वो फैशन को लेकर हो या फिर समाज के सोचने का तरीका। उसका एक मंत्र भी है जिस को फोलो करती है, वो कहती है- ‘मैं खुद का सर्वश्रेष्ठ संस्करण प्रस्तुत करना चाहती हूं, लेकिन मैं बिल्कुल भी फैशन के प्रति सचेत नहीं हूं। मैं सिर्फ अपने ड्रेसिंग सेंस के माध्यम से खुद को जाहिर करना पसंद करती हूं और ये एक स्ट्रोंग पॉइंट बनाता है, तो मेरे लिए ये बहुत अच्छी बात है।

कंगना रनौत केवल 16 साल की थीं, जब उन्हें एक मॉडलिंग एजेंसी के द्वारा काम पर रखा गया था। इसके बाद उन्हे कई प्रस्ताव भी आने लगे। अपने शुरुआती दिनों के बारे में बात करते हुए, उन्होंने बताया की ‘कंगना एक राजपूत समाज से है जो कि एक मध्यम परिवार है जिनकी लड़कियों को लेकर एक सिमित मानसिकता है। इनके पिता अमरदीप राणावत एक व्यवसाई और कांट्रेक्टर है। जब कंगना ने अपनी पढाई छोड़ कर ग्लैमर की दुनिया में आने का फैसला लिया तब इन्हें अपने परिवार का बहुत विरोध मिला इनके पिता काफी नाराज हुए। जहां मैंने तय किया कि ठीक है, मुझे इस स्टाइल आइकन के रूप में उभरना है।

कंगना रनौत ने फिल्म जगत में कदम रखने से पहले एक मॉडल के रूप में सफलता हासिल की थी। कांग्स ने 2006 में गैंगस्टर के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की, जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ महिला फिल्मफेयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कंगना रनौत आज भी लैक्मे फैशन वीक जैसे प्रमुख फैशन कार्यक्रमों में शो स्टॉपर हैं और रैंप पर अपने लुक्स से दर्शकों को चौंकाती हैं। अभिनेत्री ने कहा कि उनके पिता बड़े होने के दौरान उनकी शैली से खुश नहीं थे।

कंगना रनौत ने मधुर भंडारकर की 2008 की निर्देशित फिल्म में सुपरमॉडल की भूमिका निभाई। फिल्म में उनके प्रदर्शन के लिए उन्हें काफी प्रशंसा भी मिली। कंगना रनौत को एक सच्चा स्टाइल आइकन माना जाता है और जब वो रैंप वॉक करती हैं तो सभी की आंखें बंद हो जाती हैं। कंगना रनौत ने कई सफल फिल्में की जैसे वो लम्हे, लाइफ इन ए मेट्रो, फैशन, राज़: द मिस्ट्री कंटीन्यूज़, वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई, तनु वेड्स मनु, क्वीन। कंगना रनौत ने तीन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार अपने नाम किए हैं। उन्हें फैशन के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का नाम भी दिया गया है और झांसी की रानी और तनु वेड्स मनु रिटर्न्स के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार भी मिला है। कंगना रनौत ने मनीष मल्होत्रा और जेजे वालिया जैसे कई डिजाइनरों के साथ कई शो भी किए है। पारंपरिक हो या वेस्टर्न आउटफिट कंगना रनौत जानती हैं कि किसी भी लुक को कैसे फ्लॉन्ट करना है या रैंप पर कैसे उतरना है।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















