एक्सप्लोरर
चौकीदार चोर नहीं, प्योर है... पीएम बनना श्योर है : महेंद्रनाथ पांडे

एबीपी गंगा, झांसी। चुनावी सरगर्मी तेज होते ही प्रदेश में प्रचार जोरों पर है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडे ने झांसी लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया। रैली के दौरान उन्होंने पीएम मोदी और योगी सरकार की जमकर तारीफ की। पांडे ने दावा किया कि एक बार फिर केंद्र में भाजपा सरकार बनाएगी और नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे। इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना भी साधा। मोदी का पीएम बनना श्योर पांडे ने राहुल गांधी के न्याय योजना पर सवाल उठाते हुए कहा 'भारतीय जनता पार्टी प्रत्येक गरीब के खाते में प्रतिवर्ष 1.6 लाख रुपए भेज रही है। कांग्रेस 60 साल में लोगों के खाते नहीं खुलवा सकी वह क्या पैसा देंगे। कांग्रेस नेता अब दिन में भी सपने देख रहे हैं।' पांडे ने मोदी की जमकर तारीफ करते हुए कहा, 'चौकीदार चोर नहीं है प्योर है और चौकीदार का पीएम बनना श्योर है। महेंद्र नाथ पांडे भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करने के लिए झांसी आए हैं इससे पहले वह पीतांबरा पीठ दतिया के दर्शन करने दे देवी के चरणों में पहुंचे।
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
बॉलीवुड
Source: IOCL






















