उत्तराखंड में बीजेपी को बड़ा झटका, विधायक आदेश चौहान के साल 16 पुराने मामले में आया फैसला
Uttarakhand Politics: कोर्ट के इस फैसले के बाद आदेश चौहान के राजनीतिक जीवन पर खतरे के बादल मंडराने लगे है.

Uttarakhand Politics: उत्तराखंड में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. बीजेपी के विधायक आदेश चौहान के खिलाफ 16 साल पुराने मामले में 1 साल की सजा सुनाई गई है. बता दें कि वर्ष 2009 में गंगानगर थाने में बीजेपी विधायक आदेश चौहान की भतीजी ने पति पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया था जिसकी जांच चल रही थी इस मामले में सीबीआई ने जांच की तो मामला पूरा का पूरा फर्जी पाया गया जिसके बाद आज कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है.
मारपीट और झूठे साक्ष्य गढ़ने के आरोप में विधायक आदेश चौहान और उनकी भतीजी को स्पेशल सीबीआई मजिस्ट्रेट ने एक साल के कारावास की सजा सुनाई है. इसके साथ ही दो पुलिसकर्मियों को भी सजा हुई है. दोनों पर व्यक्ति को अवैध रूप से हिरासत में रखने का आरोप है,बता दें कि वर्ष 2009 में गंगानगर थाने में आदेश चौहान की भतीजी ने पति पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया था जांच में पाया गया कि आरोप झूठे थे.
स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर बृजभूषण शरण सिंह का पलटवार, कहा- भौंक रहे तो भौंकने दीजिए...
ऊपरी अदालत में अपील कर सकते है बीजेपी विधायक आदेश चौहान
कोर्ट के इस फैसले के बाद आदेश चौहान के राजनीतिक जीवन पर खतरे के बादल मंडराने लगे है. वहीं इस मामले के सामने आने के बाद आदेश चौहान की मंत्री बनने की चाहत समाप्त होती दिखाई दे रही है. प्रदेश में 5 मंत्री पद खाली पड़े है जिनके से एक पर आदेश चौहान की ताजपोशी को लेकर लगातार राजनीतिक गलियारों में हलचल हो रही थी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















