Bigg Boss 13: सलमान खान हर हफ्ते होते हैं टॉर्चर, सब देखने के बाद लगाते हैं क्लास
बिग बॉस को हर साल सलमान खान होस्ट करते हैं। सलमान खान का बिग बॉस के घर से एक अलग सा ही रिश्ता बन गया है। वहीं सलमान खान हफ्ते के एक दिन में करते ऐसा काम जिस वजह घरवालों की लगती है क्लास।

सलामान खान अपने काम को लेकर सबसे ज्यादा अहमियत देते हैं। फिर चाहें वो फिल्मों को लेकर हो या अपने छोटे पर्दे के शोज को लेकर हो। सलमान खान हर साल बिग बॉस को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। सलमान खान काफी लंबे समय से टीवी के सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस को होस्ट करते आ रहे हैं।

बिग बॉस का ये सीजन काफी तेढ़ा साबित हुआ। आपको बता दें, बिग बॉस बाकि सीजन की तरह इस बार का सीजन काफी सुर्खियों में रहा है। वहीं जब सलमान खान हर वीकेंड आते हैं तो दर्शकों को काफी उत्साह भरा होता है। वीकेंड का वार में सलमान खान बिग बॉस के घरवालों की जमकर क्लास भी लगाते हैं।

सलमान खान पूरे हफ्ते के शो की अच्छी तरह से जांच करके कंटेस्टेट्स की क्लास लगाते हैं। वहीं सलमान खान ने बताया कि, वो किस तरह से बिग बॉस के पूरे हफ्ते के एपिसोड्स की जांच-पड़ताल करते हैं। इस दौरान वरुण धवन ने सलमान खान ने पूछा की वो बिग बॉस के सभी एपिसोड्स कैसे देखते हैं।

वरुण धवन के सवाल पर सलमान खान ने कहा कि 'पहले तो हर एपिसोड मैं देखता हूं। कई बार ऐसा होता है कि इतनी सारी बातें इकट्ठी होती हैं कि कौन किसको गालियां दे रहा है, किसपर चिल्ला रहा है, इतने सारे ट्रैक्स होते हैं कि मजबूरी में मुझे एक और बार देखना पड़ता है। मैं एक रात पहले आता हूं और इनका लाइव भी देख लेता हूं और फिर हर चीज रिवाइज भी कर लेती हूं।

बिग बॉस 13 का फिनाले होने में अब कुछ दिन बाकी हैं। ऐसे में घर में मौजूद सभी कंटेस्टेंट्स के बीच बिग बॉस 13 की ट्रोफी जीतने की रेस शुरू हो गई है। वहीं अब इन सभी कंटेस्टेंट्स के लिए बिग बॉस के घर में रहना और खेल को समझना सबसे बड़ी चुनौती बनता जा रहा है।

आपको बता दें कि बिग बॉस 13 के ग्रांड फिनाले को सिर्फ दो हफ्ते ही रह गए हैं। सबकी निगाहें इस बार के विजेता पर टिकी हैं। दर्शक शहनाज, आसिम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला में से किसी एक को विजेता बनते देखना चाहते हैं। लेकिन ये तो देखने वाली बात होगी बिग बॉस की ट्रॉफी पर कौन बाज़ी मारता है।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























