Bigg Boss 13 के घर में Siddharth Shukla और Rashmi Desai को रोमांस करने के कई मौके मिले- उन्हें इस अंदाज में बाकी घरवाले देखते रह गए थे
बिग बॉस 13 के घर में अक्सर दर्शकों ने सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई को लड़ते-झगड़ते ही देखा है लेकिन कई मौके ऐसे भी आए जब इन दोनों की अलग ही बॉन्डिंग देखने को मिली

टीवी का सबसे पॉपुलर और विवादित शो बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) का फिनाले 15 फरवरी को होने वाला है जिसमे इस बार के विनर का खुलासा हो जाएगा। वहीं बिग बॉस का ये सीजन दर्शकों के मन को कुछ ज्यादा ही भाया जिसकी सबसे बड़ी वजह रही शो के सभी कंटेस्टेंट, जिन्होंने दर्शकों को पूरे सीजन में खूब मनोरंजन किया। वहीं बिग बॉस के घर में सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई की को दर्शकों ने अक्सर लड़ाई करते हुए ही देखा है। जिसके बाद हर किसी को यकीन हो चुका है कि इन दोनों के बीच दोस्ती और प्यार की कोई भी गुंजाइश नहीं बची है। लेकिन बिग बॉस के घर में कई बार दोनों को गिले-शिकवे भुला कर एक-दूसरे की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाते हुए भी देखा गया है। जिनकी वजह रही बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट को दिए गए टास्क। आज की इस स्टोरी में हम आपको ऐसे ही कुछ टास्क के बारे में बताएंगे जहां सिद्धार्थ और रश्मि को रोमांस करने का मौका मिला।
सबसे पहले एक वीडियो टास्क के दौरान सिद्धार्थ और रश्मि के बीच रोमांस देखने को मिला। जिसमें दोनों ने 'साथिया' फिल्म के गाने 'ऐ उडी उडी उडी' पर रोमांटिक फोटोशूट किया था। दोनों के इस फोटोशूट ने खूब सुर्खियां बटोरी थी जिसे शहनाज कौर गिल ने शूट किया था।
फिर एक बार बिग बॉस ने घरवालों को कुरकुरे टास्क दिया। जिसमे सभी घरवालों को दो टीमों में रखा गया था। इस टास्क में सिद्धार्थ और रश्मि देसाई एक ही टीम में थे। जिसमे इन दोनों ने कपल बनकर रोमांस किया था। इसके अलावा जब अरहान खान बिग बॉस के घर से बेघर हुए तब उनके जाने के बाद सिद्धार्थ, रश्मि से फ्लर्ट करते दिखाई दिए। दोनों के बीच देर रात तक बातें हुई।
बिग बॉस के घर में एक ऐसा मौका भी आया जब सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने हाथों से रश्मि को पानी पिलाया। मौका था परिवार से मिलने का। जब सिद्धार्थ की मां बिग बॉस के घर से बाहर गई तब उस वक्त रश्मि काफी इमोशनल हो गईं थी और रोने लगीं थी। जिसके बाद सिद्धार्थ ने उनके पास जाकर रश्मि को चुप करवाया। उस वक्त रश्मि टॉस्क में थी जिसकी वजह से वो खुद पानी नहीं पी सकती थी जिसके बाद सिद्धार्थ उनके लिए पानी तो लाए ही साथ ही उन्हें अपने हाथों से पानी पिलाया भी।
यह भी पढ़ेंः
Kartik Aaryan के फैन ने Sara Ali Khan को बुलाया तो सारा ने ये कहकर कर दी बोलती बंदSource: IOCL





















