UP Election 2022: चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, शिकायत के बाद कई जिलों के डीएम समेत हटाए गए बड़े अधिकारी
फिरोजाबाद के डीएम चंद्रविजय सिंह और एसएसपी अशोक कुमार शुक्ल को हटाया गया है. आयोग द्वारा बरेली के डीएम मानवेंद्र सिंह और कानपुर नगर के डीएम विशाख जी को भी हटा दिया गया है.

UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने तीन जिलों के डीएम और दो जिलों के एसपी को हटा दिया है. आयोग को इनके बारे में शिकायतें मिली थीं. आयोग ने कानपुर, बरेली और फिरोजाबाद के डीएम को हटा दिया है. फिरोजाबाद और कौशाम्बी के एसपी को भी हटा दिया गया है. विपक्षी पार्टियों ने इन अधिकारियों की पंचायत चुनाव के दौरान भी शिकायत की थी. ये चुनाव से पहले आयोग की बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है.
फिरोजाबाद के डीएम चंद्रविजय सिंह और एसएसपी अशोक कुमार शुक्ल को हटाया गया है. आयोग द्वारा बरेली के डीएम मानवेंद्र सिंह और कानपुर नगर के डीएम विशाख जी को भी हटा दिया गया है.
सूर्यपाल गंगवार को फिरोजाबाद का नया डीएम बनाया गया है. आशीष तिवारी को फिरोजाबाद का एसपी बनाया गया है. हेमराज मीना कौशाम्बी के एसपी बनाए गए हैं. शशिकांत द्विवेदी को बरेली का डीएम बनाया गया है. नेहा शर्मा को डीएम कानपुर नगर की जिम्मेदारी दी गई है.
बता दें कि प्रदेश में मतदान 7 चरणों में होना है. पहले चरण के लिए 10 फरवरी को वोटिंग होगी. मतगणना 10 मार्च को होगी और उसी दिन शाम तक परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे. चुनाव आयोग ने फिजिकल रैलियों और रोड शो पर प्रतिबंध को भी 31 जनवरी 2022 तक बढ़ाने का आदेश दिया है.
ये भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















