Basti News: छुट्टी लेकर प्रधानी चुनाव के प्रचार में जुटे अधिकारी, DM ने कहा- होगी उचित कार्रवाई
UP News: बस्ती के सकरदहा शुक्ल गांव में प्रधान का चुनाव होना है. वहीं इस चुनाव के लिए सोनभद्र के जिला पूर्ति अधिकारी अपनी नौकरी छोड़ चुनाव प्रचार में जुटे हुए है. जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

Basti News: बस्ती जनपद में एक गांव में हो रहे चुनाव से पहले एक अधिकारी की काफी चर्चा हो रही है.उसके पीछे वजह है कि यह अधिकारी पूरी तरीके से बेलगांव है और उनके ऊपर शासन के नियमों का कोई असर नहीं दिखता.अपने भाई को प्रधान बनने के लिए इस अधिकारी ने कर्मचारी नियमावली की ऐसी धज्जियां उड़ाई कि उन्हें इस बात का भी कोई डर नही रह गया कि उनके ऊपर भी अफसर बैठे है.अनुशासनात्मक कार्रवाई उनके खिलाफ हो सकती है.
दरअसल यह पूरा मामला हरैया ब्लाक के सकरदहा शुक्ल गांव का है.जहां के प्रधान रहे त्र्यंबकेश्वर शुक्ला की पिछले 1 फरवरी को कैंसर बीमारी की वजह से मृत्यु हो गई थी.प्रधान पद की सीट खाली होने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी की तरफ से चुनाव कराने का निर्देश जारी किया गया जिसमें 6 अगस्त को निश्चित हुआ कि इस गांव में एक बार फिर से वोटर अपना नया प्रधान चुन सकेंगे.मृतक प्रधान की पत्नी कृष्णावती शुक्ला अपने पति की मृत्यु की सहानुभूति के साथ चुनाव मैदान में उतरी तो उनका सामना करने के लिए गांव के ही जटाशंकर शुक्ला भी अपना पर्चा भर दिए.
चुनाव प्रचार का वीडियो हुआ वायरल
जटाशंकर शुक्ला के भाई वर्तमान में सोनभद्र जिले में जिला पूर्ति अधिकारी के पद पर तैनात हैं और जैसे ही उन्हें जानकारी हुई कि 6 अगस्त को उनके पैतृक गांव में प्रधानी के चुनाव होने हैं तो आनन फानन में भी जिला छोड़कर अपने पैतृक गांव पहुंच गए. वहीं चुनाव प्रचार में जुट गए.इस अफसर के द्वारा प्रचार करने का गांव के लोगों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है. जिसमें जिला पूर्ति अधिकारी गांव में घूम-घूम कर अपने भाई को प्रधान बनाने के लिए वोट देने की अपनी करते हुए नजर आ रहे हैं जो की पूरी तरह से कर्मचारी आचरण नियमावली का खुला उल्लंघन है.
वहीं प्रधान पद की उम्मीदवार कृष्णावती शुक्ला ने जिलाधिकारी बस्ती और जिलाधिकारी सोनभद्र सहित चुनाव आयोग व मुख्यमंत्री को इस पूरे प्रकरण की लिखित शिकायत करते हुए कहा है कि 2 दिन पूर्व उनके गांव में प्रधान पद के लिए चुनाव होने हैं.अपने पद का दुरुपयोग करते हुए गांव के अधिकारी गौरी शंकर शुक्ला चुनाव को प्रभावित कर रहे हैं.कृष्णावती शुक्ला ने आरोप लगाया कि गौरीशंकर शुक्ला जिला पूर्ति अधिकारी के पद पर सोनभद्र जिले में तैनात है और वह न जाने कैसे चुनाव से 3 दिन पूर्व ही गांव में आकर और धनबल और बाहुबल के आधार पर चुनाव को प्रभावित करने में लगे हुए हैं.इस पूरे मामले को लेकर डीएम ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में आ गया है और उचित कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: अयोध्या रेप केस: आरोपी सपा नेता पर भोजपुरी सिंगर नेहा सिंह राठौर बोलीं- 'नपुंसक बना दिया जाना चाहिए'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























