5 साल की मासूम से रेप के बाद हैवानियत, सिर के बल पटका, हाथ-पैर की तोड़ी हड्डियां
UP News: जिले के लालगंज थाना क्षेत्र में 5 साल की मासूम की मौत के मामले में पीएम रिपोर्ट में मासूम के साथ की गई हैवानियत से पर्दा उठा है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

Basti News: बस्ती के लालगंज थाना क्षेत्र में 2 दिन पूर्व 5 साल की एक मासूम बच्ची के साथ की गई दरिंदगी की इंतहा का खुलासा पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट से हो गया है. पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट को तैयार करने वाले डॉक्टरों के मुताबिक, बच्ची के साथ बोथ साइड रेप और हाथ पैर की टूटी हड्डी, गला दबाने के साथ गला काटने की पुष्टि हुई है. लालगंज थाना क्षेत्र के प्रभारी शशांक शेखर राय ने बताया कि पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार बच्ची के साथ दरिंदगी की बात सामने आई है, पुलिस की पांच टीम आरोपी की तलाश कर रही है.
लालगंज चौकी क्षेत्र में एक पाँच साल की बच्ची के साथ जो हुआ है, वह किसी भी सभ्य समाज के लिए शर्मनाक है. एक नन्हीं जान, जो अभी दुनिया को ठीक से समझ भी नहीं पाई थी, उसे हैवानियत की ऐसी पराकाष्ठा से गुज़रना पड़ा कि शब्दों में बयान करना मुश्किल है. लालगंज का यह गाँव, जो कल तक अपनी सादगी और शांत माहौल के लिए जाना जाता था, आज मातम और खौफ के साये में डूबा है. यहाँ के हर घर में उदासी है, हर आँख में आंसू हैं.
दादी को ढूढ़ने घर से निकली थी मासूम
दरअसल बीते रविवार को एक पांच साल की मासूम, अपनी दादी को ढूंढने के लिए घर से निकली थी. उसे क्या पता था कि घर के बाहर एक दरिंदा उसकी ज़िंदगी को हमेशा के लिए ख़त्म करने की नीयत से इंतज़ार कर रहा था. वह मासूम कभी घर नहीं लौटी, और जब लौटी तो उसकी बेजान, क्षत-विक्षत देह देखने के बाद हर किसी की रूह कांप गई. थानेदार लालगंज के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, बच्ची के साथ 'बोथ साइड रेप' किया गया. इसके बाद जिस क्रूरता से उसकी हत्या की गई, उस हैवान का मकसद सिर्फ बलात्कार नहीं, बल्कि उस मासूम को तड़पा-तड़पाकर मारना था.
पीएम रिपोर्ट से सामने आई हैवानियत की दास्तां
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, मासूम को मारने के लिए दरिंदे ने उसे पैर पकड़कर सिर के बल ज़ोर से पटका. उसके दोनों हाथों की हड्डियां तोड़ दी गईं, एक पैर की भी हड्डी टूट गई थी. उसके मासूम पेट पर कई घूंसे मारे गए, जिससे उसकी सीने की हड्डी भी टूट गई. हैवान यहीं नहीं रुका, उसने बच्ची के गले को पहले ज़ोर से दबाया और फिर अंत में गला भी काट दिया.
इस रिपोर्ट का हर विवरण बताता है कि उस शैतान ने बच्ची की अंतिम सांस रोकने तक के लिए हर संभव प्रयास किया. वह चाहता था कि बच्ची किसी भी कीमत पर जीवित न रहे, ताकि उसकी हैवानियत का कोई गवाह न बचे. यह क्रूरता की पराकाष्ठा है, जो यह बताती है कि दरिंदे ने किस हद तक शैतानियत का लिबास ओढ़ लिया था.
एसपी अभिनंदन का कहना है कि "यह एक बेहद संवेदनशील और गंभीर मामला है. हमने पाँच टीमें बनाई हैं जो चौबीसों घंटे काम कर रही हैं. हमारी पहली प्राथमिकता आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करना है. हम हर पहलू से जांच कर रहे हैं, कोई भी सुराग छोड़ेंगे नहीं. हम गाँव वालों से पूरी सहयोग की अपेक्षा करते हैं. हम इस मासूम को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं."
ये भी पढे़ं: यूपी में पकड़े गए जासूस शहजाद का ज्योति से भी कनेक्शन? यूट्यूबर के दोस्त ने ही दिलाया था पाक का वीजा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























