UP News: बस्ती के DM ने लगाई स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की क्लास, डॉक्टर-आशा पर कार्रवाई के दिए निर्देश
Basti News: बस्ती के डीएम अंद्रा वामसी ने टीबी अस्पताल में रोगियों के सुविधाओं के लिए प्राप्त धनराशि व्यय न किए जाने पर टीबी हास्पिटल के प्रभारी डा. रामप्रकाश का वेतन रोकने का निर्देश दिया है.

Basti DM News: उत्तर प्रदेश (UP) के बस्ती में प्रसूताओं को निजी चिकित्सालय में ले जाने वाली चिन्हित 8 आशाओं को बर्खास्त करने के लिए जिलाधिकारी अंद्रा वामसी (Andra Vamsi) ने प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया है. कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में उन्होंने जननी सुरक्षा योजना के तहत लाभार्थियों के भुगतान में जनपदीय औसत 74 प्रतिशत से कम पाए जाने पर गौर, रुधौली के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों का वेतन रोकने और मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य का स्पष्टीकरण प्राप्त करने का निर्देश दिया है.
डीएम ने टीबी अस्पताल में रोगियों के सुविधाओं के लिए प्राप्त धनराशि व्यय न किए जाने पर टीबी हास्पिटल के प्रभारी डा. रामप्रकाश का वेतन रोकने का निर्देश दिया है. अलग-अलग योजनाओं में धीमी प्रगति पाए जाने पर जिलाधिकारी ने अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एके मिश्रा का स्पष्टीकरण तलब करने का निर्देश दिया है. उन्होंने अलग-अलग योजनाओं में धीमी प्रगति पाए जाने पर रुधौली प्रभारी चिकित्साधिकारी का स्थानान्तरण करने का निर्देश दिया है. उन्होंने पर्याप्त संख्या में एएनएम की उपलब्धता के बावजूद 14 रिक्त उपकेंद्र पाए जाने पर असंतोष व्यक्त किया और सीएमओ को तत्काल तैनाती करने का निर्देश दिया है.
आशाओं के कुल 82 स्थान खाली
आशाओं के चयन की समीक्षा करते हुए डीएम ने डीपीआरओ को निर्देशित किया है कि रिक्त स्थानों पर ग्राम प्रधानों के सहयोग से चयन पूरी कराएं. आशाओं के कुल 82 स्थान खाली हैं. उन्होंने हेल्थ वेलनेस सेंटर का कायाकल्प कराने के लिए भी डीपीआरओ को निर्देशित किया है. उन्होंने विद्युत विभाग को निर्देश दिया कि 81 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर तत्काल विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराना सुनिश्चित कराएं. इसके लिए केबिल संबंधित एमओआईसी उपलब्ध कराएंगे.
आशा और एएनएम की ट्रेनिंग कराने के दिए निर्देश
जिलाधिकारी ने कप्तानगंज के बरहटा, विक्रमजोत के सवेरा और साऊंघाट के गंधरिया में स्वास्थ्य उपकेंद्र के निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध कराने के लिए संबंधित उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया है. उन्होंने बैठक में लिए गए निर्णयों का समय से अनुपालन कराने के लिए सीडीओ जयदेव सीएस को जिम्मेदारी सौंपा है. उन्होंने कहा कि सभी योजनाओं के प्रभावी संचालन के लिए सभी आशा और एएनएम की ट्रेनिंग कराई जाए. उन्होंने निर्देश दिया कि सभी 14 सीएचसी पर एक प्रभारी चिकित्साधिकारी के साथ दो मेडिकल ऑफिसर और सभी 39 पीएचसी पर एक मेडिकल अधिकारी की तैनाती सुनिश्चित करें. सभी 369 सब सेंटर पर कम कम से कम एक एएनएम की अवश्य तैनाती की जाए.
ये भी पढ़ें- UP News: बस्ती मंडल में 300 से अधिक प्रोजेक्ट अधर में लटके, कमिश्नर ने जारी किए सख्त निर्देश
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















