भद्रेश्वरनाथ मंदिर कॉरिडोर बनेगा बस्ती की पहचान, BJP नेता दयाराम चौधरी का बड़ा ऐलान
Basti News: 2022 के विधानसभा चुनाव में दयाराम चौधरी समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार महेंद्र नाथ यादव से मात्र 2,200 वोटों के अंतर से हार गए थ. इस बार उन्होंने अपनी गलतियों को सुधारने का दावा किया

यूपी में बस्ती की सदर विधानसभा सीट से पूर्व विधायक और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता दयाराम चौधरी ने 2027 के विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस ली है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के बाद उत्साहित दयाराम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी दावेदारी ठोकते हुए कहा कि शीर्ष नेतृत्व की हरी झंडी मिलते ही वे निश्चित रूप से चुनावी मैदान में उतरेंगे.
इसके साथ ही उन्होंने ऐलान किया कि बस्ती के ऐतिहासिक भद्रेश्वरनाथ मंदिर के लिए कॉरिडोर निर्माण का प्रस्ताव पास हो चुका है, जिससे क्षेत्र का स्वरूप बदल जाएगा.
2022 की हार से सबक, 2027 में जीत का दावा
बता दें कि 2022 के विधानसभा चुनाव में दयाराम चौधरी समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार महेंद्र नाथ यादव से मात्र 2,200 वोटों के अंतर से हार गए थ. इस बार उन्होंने अपनी गलतियों को सुधारने का दावा किया और कहा कि बस्ती की जनता का मुझ पर भरोसा है. मैंने हमेशा उनके हितों के लिए काम किया है, और इस बार वे मुझे जरूर समर्थन देंगे. दयाराम ने बीजेपी के भीतर किसी भी "घाती" से निपटने के लिए सभी को साथ लेकर चलने की रणनीति पर जोर दिया.
भद्रेश्वरनाथ मंदिर कॉरिडोर: बस्ती की नई पहचान
प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में दयाराम चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भद्रेश्वरनाथ मंदिर कॉरिडोर के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इस परियोजना के लिए जल्द ही करोड़ों रुपये का बजट आवंटित होगा. उन्होंने कहा कि यह कॉरिडोर बस्ती को एक प्रमुख धार्मिक और पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित करेगा. महाराणा प्रताप चौराहा से जिला कारागार तक का इलाका पूरी तरह बदल जाएगा. यह कॉरिडोर श्रद्धालुओं को बेहतर दर्शन और आवागमन की सुविधा प्रदान करेगा.
किसानों और युवाओं के लिए किए गए कार्य
दयाराम चौधरी ने अपने पिछले कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि उन्होंने मुंडेरवा चीनी मिल को बंद होने से बचाया. उन्होंने बताया कि मिल बंद होने से गन्ना किसान और व्यापारी परेशान थे. CM योगी से मुलाकात के बाद मिल दोबारा शुरू हुई, जिससे हजारों युवाओं को रोजगार मिला और मुंडेरवा की रौनक लौट आई.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















