बरेली: युवक के साथ भागी लड़की को पुलिस ने अजमेर से पकड़ा, अलग-अलग नाम मिले 3 आधार कार्ड
17 अक्टूबर को बिलाल नाम के युवक के साथ बरेली की एक लड़की घर से चली गयी थी. पुलिस ने लड़की को अजमेर से बरामद कर लिया है.

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से दूसरे समुदाय के युवक के साथ भागी लड़की को जिला पुलिस ने शनिवार को अजमेर से बरामद कर लिया है. लड़की को कल सक्षम न्यायालय में पेश किया जाएगा. इस मामले को लव जिहाद करार देते हुए हिंदू संगठनों ने विरोध भी जताया था.
लड़की के पास तीन आधार कार्ड बरामद बरेली के पुलिस अधीक्षक (नगर) रवींद्र कुमार सिंह ने सोमवार को बताया कि, 'शैक्षिक प्रमाण पत्र के आधार पर लड़की बालिग है और उसे मंगलवार को सक्षम न्यायालय में पेश किया जाएगा. अदालत में उसके बयान होंगे और उसी आधार पर तय होगा कि वो कहां जाएगी.'' उन्होंने ये भी बताया कि कि लड़की के पास तीन आधार कार्ड बरामद हुए हैं जो अलग अलग नाम से हैं, इसलिए इस मामले की जांच कराई जा रही है.
हिंदू संगठनों का विरोध गौरतलब है कि, 17 अक्टूबर को बिलाल नाम के युवक के साथ बरेली की एक लड़की घर से चली गयी थी. लड़की के पिता ने युवक के खिलाफ 500000 रुपये नगद और सोने के जेवर चुराकर भागने की रिपोर्ट बरेली के केला थाने में दर्ज कराई है. पिता ने अपनी शिकायत में ये भी आरोप लगाया है कि बिलाल उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है. हिंदू संगठनों के विरोध के चलते बरेली पुलिस ने 17 अक्टूबर को अजमेर के होटल से बिलाल नाम के युवक के साथ लड़की को पकड़ लिया था.
लड़की को नारी निकेतन भेजा गया बिलाल को चोरी और हेराफेरी के आरोप में जेल भेज दिया गया है. वहीं, लड़की को नारी निकेतन में भेजा है. पुलिस अधीक्षक ने ये भी बताया कि लड़की के पिता ने युवक बिलाल के खिलाफ 500000 रुपये नगद और जेवर चोरी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी, जिसमें से बिलाल के पास से 320000 रुपये बरामद कर लिए गए हैं. बिलाल का कहना है कि शेष रुपये टैक्सी होटल मैं खर्च हो गए और 100000 रुपये उसने अपने वकील को दिए हैं.
यह भी पढ़ें:
हमीरपुर में बलि देने की कोशिश, अधेड़ शख्स ने मंदिर में काटी खुद की गर्दन, अस्पताल में भर्ती
UP: अब भाषा की बाधा, शिकायत समझने में आड़े नहीं आएगी, डायल 112 कंट्रोल रूम की अनोखी पहल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















