मुस्लिम दोस्तों के साथ बर्थडे पार्टी मना रही थी युवती, हिंदू संगठनों ने कैफे में मचाया उत्पात
Bareilly News: यूपी के बरेली में एक बीएससी की छात्रा के जन्मदिन में मुस्लिम दोस्तों के बुलाने पर बवाल मच गया, हिन्दू संगठनों ने लव जिहाद का आरोप लगाकर उनसे मारपीट की और हंगामा किया.

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक बीएससी नर्सिंग की छात्रा की जन्मदिन की पार्टी में हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. इस पार्टी में दूसरे समुदाय के युवकों को देखकर उन्होंने लव जिहाद का आरोप लगाते बवाल काटा और जमकर नारेबाजी की.
पुलिस के अनुसार यह घटना प्रेमनगर इलाके के ‘द डेन कैफे एंड रेस्तरां’ में शनिवार रात हुई, जहां बीएससी (नर्सिंग) प्रथम वर्ष की छात्रा ने अपनी जन्मदिन पार्टी आयोजित की थी. इस पार्टी में करीब 10 लोग मौजूद थे, जिनमें छह लड़कियां और चार लड़के शामिल थे. चार लड़कों में से दो शान और वाकिफ मुस्लिम थे.
लव जिहाद का आरोप लगाकर हंगामा
पुलिस ने बताया कि एक हिंदू लड़की के साथ मुस्लिम युवकों की मौजूदगी को लेकर कुछ हिंदू संगठनों के सदस्य रेस्तरां पहुंचे और नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं ने मुस्लिम युवकों पर ‘लव जिहाद’ का आरोप लगाया और कथित तौर पर परिसर में घुसकर हंगामा किया. इस घटना की सूचना मिलते है प्रेमनगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद छात्रा और अन्य लोगों को पूछताछ के लिए थाने ले गई. शुरुआत में एक मुस्लिम युवक को हिरासत में लिया गया, जबकि दूसरा युवक मौके से भाग गया.
पुलिस ने शांति भंग का चालान किया
प्रेमनगर थाना प्रभारी राजबली ने बताया कि छात्रा प्रेमनगर के एक छात्रावास में रहती है और एक निजी कॉलेज से बीएससी (नर्सिंग) की पढ़ाई कर रही है. उन्होंने कहा, "छात्रा ने अपने दोस्तों के लिए जन्मदिन पार्टी का आयोजन किया था. हमने प्रेमनगर में रहने वाली छात्रा की मौसी समेत उसके रिश्तेदारों को बुलाया है और पार्टी में मौजूद अन्य लोगों के परिजनों को भी सूचित किया गया."
पुलिस ने पहले शान और कैफे के कर्मचारी शैलेंद्र गंगवार के खिलाफ शांति भंग करने के लिए निवारक धाराओं के तहत चालान तैयार किया. बाद में, जब क्षेत्राधिकारी (सीओ) आशुतोष शिवम को सूचना मिली कि दूसरा युवक वाकिफ फरार है तो पुलिस ने अभियान चलाकर उसे भी पकड़ लिया. सीओ ने बताया कि शान व वाकिफ और कैफे के कर्मचारी समेत तीन लोगों के खिलाफ रविवार को शांति भंग से संबंधित धाराओं में कार्रवाई कर चालान किया गया है. फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है.
बदायूं: रेबीज की वैक्सीन लगवाने दौड़े 200 लोग, तेरहवीं में रायता पीने के बाद कोहराम, ऐसा क्या हुआ?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















