UP Politics: 'चुनाव नजदीक आता देख आई UCC की याद, 9 साल तक कहां सोई थी मोदी सरकार', बरेली में बोले संजय सिंह
Bareilly News: संजय सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी में डबल इंजन की सरकार है. लेकिन डबल इंजन की सरकार मनोरंजन की सरकार बनकर रह गई है.

UP News: बरेली (Bareilly) पहुंचे आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह (Sanjay Singh) ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि 9 वर्षों तक मोदी सरकार गजनी मोड में सोती रही और अब चुनाव नजदीक आता देख यूनीफॉर्म सिविल कोर्ड (Uniform Civil Code) लाने की बात होने लगी. संजय सिंह आज सुरेश शर्मा नगर में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे थे. उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि मोदी सरकार के 9 साल हो गए हैं. 9 वर्षों तक मोदी सरकार को समान नागरिक संहिता की याद नहीं आई. अब लोकसभा चुनाव से मात्र 10 महीने पहले यूनिफॉर्म सिविल कोड की याद आई है. उन्होंने कहा कि संविधान में लिखा है कि सभी धर्मों-समुदायों के लोगों से बात कर यूनिफॉर्म सिविल कोड लाया जाएगा.
यूसीसी की आड़ में बीजेपी पर बरसे संजय सिंह
यूसीसी आने पर गरीब आदिवासियों का क्या होगा? जैन, पारसी और सिख समाज के अधिकारों का क्या होगा? उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले कहते हैं सेक्यूलर लोग यूसीसी का विरोध कर रहे हैं. मैं पूछना चाहता हूं कि क्या बीजेपी वाले कम्यूनल हैं? और अगर कम्यूनल हैं तो प्रधानमंत्री मोदी को इस्तीफा देना चाहिए. संजय सिंह का हमला आगे भी जारी रहा. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी में डबल इंजन की सरकार है. लेकिन डबल इंजन की सरकार मनोरंजन की सरकार बनकर रह गई है.
'योगी सरकार का काम दिन रात झूठ बोलना है'
उन्होंने कहा कि योगी सरकार का काम दिन रात झूठ बोलना और झूठे वायदे करना है. उन्होंने महंगी बिजली, महंगे टमाटर और बेरोजगारी के मुद्दे पर भी बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लिया. आप नेता ने बताया कि जनहित से जुड़े मुद्दों को उठाने के लिए आम आदमी पार्टी मंडल स्तरीय सम्मेलन करने जा रही है. बिजली कटौती के विरोध में लालटेन यात्रा निकालने की भी तैयारी है. गौरतलब है कि यूपी की सियासत में पांव जमाने की कोशिश आम आमदी पार्टी कर रही है. लोकसभा चुनाव से पहले आप सगंढन को धार देने में जुटी है.
Source: IOCL























