उन्नाव बलात्कार पीड़िता के पिता को फंसाने, उनकी हत्या के मामले में तीन पुलिसकर्मियों की जमानत रद्द
उन्नाव रेप पीड़िता के पिता की मौत के मामले में तीन पुलिसकर्मियों की जमानत दिल्ली के एक अदालत ने रद्द कर दी। इस मामले में कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ आरोप तय किये गये।

नयी दिल्ली, एजेंसी। दिल्ली की एक अदालत ने उन्नाव बलात्कार पीड़िता के पिता को फंसाने और उनकी हत्या के आरोप में मंगलवार को उत्तर प्रदेश पुलिस के तीन अधिकारियों की जमानत रद्द करके उन्हें हिरासत में भेज दिया। जिला न्यायाधीश धर्मेश शर्मा ने उन्नाव प्रकरण से संबंधित मामलों की सुनवाई के दौरान यह आदेश दिया।
इससे पहले दिन में अदालत ने बलात्कार पीड़िता के पिता की न्यायिक हिरासत में कथित मौत के मामले में भाजपा से निष्कासित विधायक कुलदीप सेंगर और अन्य के खिलाफ मंगलवार को आरोप तय किये।
जिला न्यायाधीश धर्मेश शर्मा ने पीड़िता के पिता को 2018 में सशस्त्र अधिनियम के तहत फंसाने और उन पर हमला करने के मामले में सेंगर और अन्य के खिलाफ आरोप तय किये। इस मामले में 10 आरोपियों के खिलाफ आरोप तय किये गये हैं।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















